Jammu News: तीन आईपीएस समेत 32 पुलिस अधिकारियों के तबादले, कौन किस पद पर हुआ तैनात देखें लिस्ट
Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर के तीन आईपीएस समेत 32 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश के तहत आइपीएस अधिकारी सारा रिजवी को स्थानांतरित कर डीआईजी इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) जम्मू के रूप में तैनात किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 26 May 2023 10:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू: जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने आदेश जारी कर तीन इंडियन पुलिस सर्विस आइपीएस रैंक के अधिकारियों समेत जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात 32 अधिकारियों के तबादले कर दिया। आदेश के तहत आइपीएस अधिकारी सारा रिजवी को स्थानांतरित कर डीआईजी इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) जम्मू के रूप में तैनात किया गया। आईपीएस अधिकारी एसएसपी सरगुन शुक्ला को एसएसपी पुलिस कंट्रोल रूम जम्मू के रूप में नियुक्त किया गया।
शोभित सक्सेना को एसपी स्टेट इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पद पर तैनात
एक अन्य आइपीएस अधिकारी एसपी सीआईडी जम्मू शोभित सक्सेना को एसपी स्टेट इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पद पर तैनात किया गया। वहीं, एसएसपी सुहैल मुनव्वर मीर एसएसपी क्राइम ब्रांच कश्मीर, एसएसपी क्राइम, जम्मू राजेश्वर सिंह का तबादला कर उन्हें एसएसपी सिक्योरिटी वर्कशाप के पद पर लगाया गया है। एसएसपी सीआईडी मुख्यालय, जाहिद नसीम मन्हास को कमांडेंट जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पांड फोर्स की दूसरी बटालियन का कमांडेंट लगाया गया।
एसएसपी पीसीआर श्रीनगर जुबैर अहमद खान का तबादला कर उन्हें प्रिंसिपल पीटीएस मणिगाम लगाया गया। एसएसपी शैलेंद्र सिंह को एसएसपी क्राइम ब्रांच, जम्मू के स्थान पर तैनात किया गया। एसएसपी शौकत हुसैन शाह पीसीआर, श्रीनगर नियुक्त किया गया है।
उधर, जिला पुंछ के एसपी रोहित बसकोत्रा का तबादला कर एसपी ट्रैफिक नेशनल हाईवे के रूप में तैनात किया गया। एसपी रणधीर सिंह करे एसपी सीआईडी मुख्यालय, एसपी शेख जुल्फिकार आजाद को सहायक निदेशक शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी उधमपुर में तैनात किया गया।
एसपी विनय कुमार को एसपी ट्रैफिक रूरल जम्मू के रूप में किया गया तैनात
एसपी विनय कुमार को एसपी ट्रैफिक रूरल जम्मू के रूप में तैनात किया गया। एसपी कटड़ा अमित भसीन को एआईजी (बिल्डिंग) पीएचक्यू के रूप में स्थानांतरित किया गया। एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विनय कुमार को जिला पुंछ का एसपी लगाया गया। एसपी सुरेश कुमार को एसपी सीआईडी स्पेशल ब्रांच (एसबी) जम्मू के पद तैनात किया गया। एसपी सिटी साउथ, जम्मू का तबादला कर उन्हें एसपी सिक्योरिटी जम्मू के पद पर तैनात किया गया।उनके स्थान पर एसपी सिक्योरिटी जम्मू शाहीन वाहिद को एसपी सिटी साउथ जम्मू के पद पर तैनात किया गया। एसपी दाऊद अय्यूब, को एसपी सीआईडी मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर के रूप में नियुक्त किया गया। एसपी मुश्ताक अहमद को जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स का संयुक्त निदेशक बनाया गया।एसपी राजकुमार को एंटी नारकोटिक्स फोर्स का एसपी बनाया गया। एसपी शेख फैसल कयूम को एसपी सिक्योरिटी कश्मीर, एसपी एजाज अहमद मलिक को अगली तैनाती के लिए पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गाय।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।