Jammu News: 26वीं बार PSPB का पुरुष टीम वर्ग बना चैंपियन, RBI ने पहली बार महिला टीम वर्ग का जीता खिताब

द पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड पीएसपीबी ने रेलवेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड आरएसपीबी की टीम को दो सेट के अंतर से मात देकर 26वीं बार इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।