Move to Jagran APP

Jammu News: 26वीं बार PSPB का पुरुष टीम वर्ग बना चैंपियन, RBI ने पहली बार महिला टीम वर्ग का जीता खिताब

द पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड पीएसपीबी ने रेलवेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड आरएसपीबी की टीम को दो सेट के अंतर से मात देकर 26वीं बार इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 23 Mar 2023 10:45 PM (IST)
Hero Image
26वीं बार PSPB का पुरुष टीम वर्ग बना चैंपियन, RBI ने पहली बार महिला टीम वर्ग का जीता खिताब
जम्मू, जागरण संवाददाता । द पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड पीएसपीबी ने रेलवेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड आरएसपीबी की टीम को दो सेट के अंतर से मात देकर 26वीं बार इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आरबीआई ने तमिलनाडु को रोचक मुकाबले में मात्र सेट से परास्त कर पहली बार महिला टीम वर्ग का खिताब जीता।

इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता

जम्मू यूनिवर्सिटी में जारी 84वीं इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष एवं महिला टीम वर्ग के निर्णायक दौर के मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग में टीम वर्ग के फाइनल में पीएसपीबी ने आरएसपीबी को 3-1 से हराकर बाजी मारी। मानव ठक्कर ने रोनित भाजपा को 11-5, 11-9 और 11-8 से हराया। दूसरे मुकाबले में जी साथियान ने अनिरबन घोष को 11-5, 11-9 और 11-4 से परास्त किया। तीसरे मुकाबले में सुनील शेट्टी को आकाश पाल के हाथों 2-11, 15-13, 9-11, 12-10 और 8-11 के स्कोर से शिकस्त मिली। चौथे एवं अंतिम सेट में जी साथियान ने रोनित भांजा को 11-7, 11-5 और 12-10 से परास्त कर बाजी मारी।

आरबीआई की महिला टीम ने किया तमिलनाडू को परास्त 

महिला टीम वर्ग के फाइनल में आरबीआई ने तमिलनाडु की टीम को 3-2 से परास्त कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। दिया चिटले ने याशिनी शिवशंकर को 11-4, 3-11, 11-5, 7-11 और 11-7 से परास्त किया। अहिका मुखर्जी ने कोशिका वेंकटेशन को 11-6, 20-18 और 11-8 से हराया जबकि तीसरे मुकाबले में श्रीजा अकुला को काव्यश्री बास्कर ने 8-11, 11-8, 11-13 और 8-11 से पराजित मिली।

अंतिम सेट में करो या मरो की स्थिति में आरबीआई की टीम 

चौथे मुकाबले में अहिका मुख र्जी को याशिनी शिवशंकर ने 8-11, 11-4, 11-8, 7-11 और 7-11 से हराकर सेट को 2-2 पर पहुंचाकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। पांचवें एवं अंतिम सेट में करो या मरो की स्थिति में आरबीआई की दिया चिटले ने कोशिका वेंकटेशन के खिलाफ अपना शत प्रतिशत देते हुए उसे 13-11, 9-11, 11-4 और 11-6 से परास्त कर टीम को पहली बार महिला टीम का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित

अंत में जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर आयोजक सचिव अजय शर्मा, एमए इंडोर स्टेडियम के मैनेजर सतीश गुप्ता, शीतल गंडोत्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जम्मू यूनिवर्सिटी में 84वीं इंटर स्टेट सीनियर नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला टीम वर्ग का पहली बार खिताब जीतने वाली आरबीआई (पीली जर्सी में) की टीम को सम्मानित करते हुए जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।