Jammu News: मह‍िला SPO के परिवार ने मुंशी पर लगाया गला दबाने का आरोप, SSP जम्मू ने मांगी रिपोर्ट

Jammu News जम्‍मू में महिला एसपीओ के परिवार ने मुंशी पर गला दबाने का आरोप लगाया है। महिला एसपीओ की कठोर स्थान पर ड्यूटी लगाई जा रही थी। इसको लेकर बुधवार देर शाम महिला एसपीओ सुकंदा देवी की मुंशी इब्राहिम से बहस हो गई।