Jammu News: बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन, लद्दाख में शोक की लहर; सोनम का अनशन स्थगित
Jammu News बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन हो गया। शनिवार को लद्दाख आटोनमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल में कामकाज नहीं होगा। दूसरी ओर लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने 26 मई से शुरू होने वाले 10 दिन के अनशन को स्थगित कर दिया है।