Move to Jagran APP

Jammu News: बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन, लद्दाख में शोक की लहर; सोनम का अनशन स्थगित

Jammu News बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन हो गया। शनिवार को लद्दाख आटोनमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल में कामकाज नहीं होगा। दूसरी ओर लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने 26 मई से शुरू होने वाले 10 दिन के अनशन को स्थगित कर दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaFri, 26 May 2023 08:52 AM (IST)
Jammu News: बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन, लद्दाख में शोक की लहर; सोनम का अनशन स्थगित
बौद्ध धर्मगुरु रिनपौचे का निधन, लद्दाख में शोक की लहर

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लेह में बौद्ध धर्मगुरु चोसजे तोकदन रिनपौचे के निधन पर लद्दाख में शोक की लहर है। शनिवार को लद्दाख आटोनमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल में कामकाज नहीं होगा। दूसरी ओर लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने 26 मई से शुरू होने वाले 10 दिन के अनशन को स्थगित कर दिया है। 85 साल के रिनपौचे लद्दाख में तिब्बती बौद्ध धर्म की द्रिकुंग कागयू विचारधारा से संबंध रखते थे। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।

तिब्‍बती बौद्ध धर्म के थे वरिष्‍ठ लामा

लद्दाख के साथ देश के अन्य हिस्सों में भी उनके अनुयायी थे। वर्ष 1938 में जन्मे रिनपौचे लद्दाख में तिब्बती बौद्ध धर्म के वरिष्ठ लामा थे। उन्होंने सक्रिय राजनीति में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वर्ष 1960 में लद्दाख एक्शन कमेटी का प्रधान बनाया था। वीरवार को उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने उनके निधन पर गहरे दुख का इजहार किया है।

लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल ने भी किया दुख का इजहार

उनके साथ लेह हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर ताशी ग्यालसन, लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल ने दुख का इजहार किया है। ताशी ग्यालसन ने रिनपौचे के निधन को लद्दाख के लिए आघात बताया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लेह हिल काउंसिल चोसजे तोकदन रिनपौचे का श्रद्धासुमन अर्पित करेगी।