Jammu-Kashmir Weather: मौसम से राहत मिलने का सिलसिला बरकारार, वर्षा के अभी भी आसार

Jammu-Kashmir Weather मौसम के मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिली है। हालांकि दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और बीच बीच में धूप भी निकली। इससे तापमान तो बढ़ा मगल कुल मिला कर जला झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली रही।