Jammu-Kashmir News: भारी ओलावृष्टि और बारिश से मौसमी नींबू व कई फसलें हुई बर्बाद

बुधवार दोपहर को क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण बागवानी करने वाले किसानों की तो कमर ही टूट गई है। ओलावृष्टि के कारण आम कीनू मौसमी नींबू व हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।