Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर पिछड़ गया जम्मू, 49 अंक लुढ़का, 2022 में 199वें स्थान पर था

स्वच्छ व स्वस्थ जम्मू के नारे के साथ स्मार्ट सिटी बन रहा जम्मू शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ गया है। वीरवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों में जम्मू शहर को एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 248वां स्थान मिला है। इससे पहले वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण परिणामों में जम्मू 199वें स्थान पर रहा था।

By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Published: Thu, 11 Jan 2024 04:32 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:32 PM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर पिछड़ गया जम्मू, 49 अंक लुढ़का, File Photo

जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वच्छ व स्वस्थ जम्मू के नारे के साथ स्मार्ट सिटी बन रहा जम्मू शहर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ गया है। वीरवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के परिणामों में जम्मू शहर को एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 248वां स्थान मिला है। इससे पहले वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण परिणामों में जम्मू 199वें स्थान पर रहा था। वहीं श्रीनगर इस श्रेणी में 234वें नंबर पर रहा है। 

loksabha election banner

कोट भलवाल में ठिकाने लगाया जाता है कचरा

केंद्रीय आवास व शहरी मंत्रालय द्वारा वीरवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू नगर निगम पिछले साल की तुलना में 49 कदम लुढ़क कर 248वें स्थान पर रहा। हालांकि, जम्मू शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन कचरा उत्पन्न होने और इसे वैज्ञानिक तरीके से ठिकाने लगाने के इंतजाम नहीं हो पाए हैं जिस कारण जम्मू सर्वेक्षण में रैंकिंग में सुधार नहीं कर पाया है। मौजूदा समय में भी शहर से निकलने वाले करीब 450 मीट्रिक टन कचरे को शहर से बाहर कोट भलवाल में मैनुअल तरीके से ठिकाने लगाया जाता है। 

सुधरने के बजाय रैंकिंग लुढ़की

जहां जमीन खोद कर कचरे को दबाया जाता है। अलबत्ता सालिड वेस्ट मैनजमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है और साल भर में इसके काम करने से कचरा निस्तारण की व्यवसथा बन पाएगी। पांच साल का कार्यकाल समाप्त कर कारपोरेटर नवंबर माह में नगर निगम से विदा हो गए हैं। उन्होंंने स्वच्छता के लिए काफी प्रयास किए लेकिन रैंकिंग दो नंबरों में नहीं आ सकी। इसके विपरीत सुधरने के बजाय रैंकिंग लुढ़क गई है। 

जम्मू सिटी रिपोर्ट कार्ड

  • डोर-टू-डोर कचरा जमा करना : 98 प्रतिशत
  • स्रोत पृथक्करण : 85 प्रतिशत 
  • अपशिष्ट उत्पादन एवं प्रसंस्करण : 0 प्रतिशत 
  • डंप स्थलों का निवारण : 0 प्रतिशत
  • रिहायशी क्षेत्रों की सफाई : 98 प्रतिशत 
  • बाजारों की सफाई : 98 प्रतिशत 
  • जल स्रोतों की सफाई : 100 प्रतिशत 
  • जन शौचालयों की सफाई : 75 प्रतिशत 

जम्मू की रैंकिंग

  • वर्ष 2017 251
  • वर्ष 2018 212
  • वर्ष  2019 329
  • वर्ष 2020 224
  • वर्ष 2021 169
  • वर्ष 2022 199
  • वर्ष 2023 248

क्या कहते हैं अधिकारी 

जम्मू नगर निगम में ज्वाइंट कमिश्नर हेल्थ एंड सैनिटेशन कुलभूषण खजुरिया का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग के मापदंडों में बहुत सी चीजें देखी जाती हैं। जम्मू में अभी तक वैसा ढांचा ही नहीं तैयार हुआ है। काफी प्रयासों के बाद हर घर से कचरा उठाने में हम सफल हुए हैं। आज भी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट ने काम करना शुरू नहीं किया है। फंड्स के अभाव में यह बड़े प्रोजेक्ट  शुरू नहीं हो पाए हैं। जब सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तो रैंकिंग दो अंकों में जरूर आएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.