Jammu Crime: पीर बाबा की मजार के दानपात्र से उड़ाई नकदी, धर्मस्थलों में चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष

चोरों ने पीर बाबा की मजार में लगे दानपात्र के ताले को तोड़ कर हजारों रुपये की नकदी चुरा ली। इससे पहले भी धर्मस्थलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे लोगों में रोष है। (मनवाल में पीर बाबा में चोरों द्वारा तोड़ा गया दानपात्र-जागरण फोटो)