Move to Jagran APP

Jammu News: शहर की हर सब्जी मंडी को कचरा मुक्त बनाएगा निगम, कचरा संग्रहण के लिए बन रहा ढांचा

सब्जी मंडियों में इधर- उधर कचरा फेंक दिया जाता है। अब इस कचरे को मशीनों से दबाकर रखा जाएगा जिसे बाद में ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन साइट पर ठिकाने लगाया जाएगा। सब्जी मंडियों में ढांचे बनाने से सब्जी मंडियों के कचरे का निस्तारण आसान हो जाएगा।(फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaPublished: Sat, 28 Jan 2023 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 01:51 PM (IST)
Jammu News: शहर की हर सब्जी मंडी को कचरा मुक्त बनाएगा निगम, कचरा संग्रहण के लिए बन रहा ढांचा
जम्मू शहर में इसी तरह कई इलाकों में सड़क किनारे लगती है सब्जी मंडी

अंचल सिंह, जम्मू। नगर निगम की तरफ से शहर विभिन्न इलाकों में सड़कों के किनारों लगने वाली सब्जी मंडियों के लिए कचरा संग्रहण के लिए ढांचा बनाने जा रहा है। पहले चरण में इसे जानीपुर, लोअर रूपनगर और गंग्याल में इसे बनाया जाएगा। इस पर 98.05 लाख रुपये की लागत आएगी।

loksabha election banner

पहले सब्जी मंडियों में इधर- उधर कचरा फेंक दिया जाता था। अब इस कचरे को बनाए गए ढांचे में मशीनों से दबाकर रखा जाएगा, जिसे बाद में ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन साइट तक पहुंचाकर ठिकाने लगाया जाएगा। पहले चरण में लोअर रूपनगर की सब्जी मंडी से इसकी शुरुआत होगी।

इसके बाद जानीपुर और फिर गंग्याल में ऐसे ढांचे बनाए जाएंगे। जम्मू नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर वर्क्स राजेश सुंबरिया का कहना है कि कचरा एकत्र करने के लिए सब्जी मंडियों में ढांचे बनाने से सब्जी मंडियों के कचरे का निस्तारण आसान हो जाएगा।

एक साल में प्रोजेक्ट को पूरा होने की संभावना

एक साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना है। फिलहाल जमीन को लेकर असमंजस है। कुछ दिन में जमीन की निशानदेही पूरी हो जाने की उम्मीद है। गंग्याल में फ्लाई ओवर के निर्माण के चलते जमीन की निशानदेही अभी तक नहीं हो पाई है। रूपनगर और जानपुर में जमीन देखने के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

इस प्रोजेक्ट को एक साल के समय में पूरा किया जाना है । पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन अरुण शर्मा का कहना है कि शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में हर सब्जी मंडी में कचरा एकत्र करने के लिए ढांचे बनाए जाएंगे। सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी इसमें निगम का सहयोग करें।

स्वच्छता सर्वेक्षण में बदलेगी तस्वीर

जम्मू शहर के 75 वार्ड हैं और इनका कुल क्षेत्रफल 189.43 किलोमीटर है। निगम इनमें स्वच्छता के नए-नए तरीके अपना रहा है। इसी कड़ी में अब यह प्रयास के लिए प्रयास किया जा रहा है। हालत यह है कि वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में 199वें स्थान पर रहा जो वर्ष 2021 की तुलना में 30 अंक लुढ़का हुआ है। वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम 169वें स्थान पर रहा था। इससे पहले 2020 में 224वें, 2019 में 329वें, 2018 में 212 और 2017 में 251वें स्थान पर रहा था।

जम्मू नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को जम्मू-कश्मीर में भी प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। जम्मू नगर निगम ने भी इसके तहत कई कार्य शुरू किए हैं। बंधुरक्ख में एक यूनिट स्थापित की गई है। कचरा स्थानांतरण स्टेशन बनाए हैं। अब मंडियों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.