Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019:आतंकियों, अलगाववादियों की धमकियों के बावजूद, जम्हूरियत के लिए किसी ने पहनी हेलमेट तो कुछ ने बुर्का

Lok Sabha Election 2019 एक तरफ गोली। दूसरी तरफ मस्तकबिल। ..और बीच में फंसा आम कश्मीरी वोटर। वोट डाले तो जान का खतरा न डाले तो भविष्य चौपट।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 10:03 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 12:20 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019:आतंकियों, अलगाववादियों की धमकियों के बावजूद, जम्हूरियत के लिए किसी ने पहनी हेलमेट तो कुछ ने बुर्का

श्रीनगर, नवीन नवाज। एक तरफ गोली। दूसरी तरफ मस्तकबिल। ..और बीच में फंसा आम कश्मीरी वोटर। वोट डाले तो जान का खतरा, न डाले तो भविष्य चौपट। कश्मीरी मतदाताओं ने घर से मतदान तक का फासला तय करने के लिए एक जुगत निकाली। कई पुरुष पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर व मफरल से मुंह ढककर निकले तो महिलाओं ने बुर्का पहनकर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने के इस जज्बे ने साबित कर दिया कि अब कश्मीरी आवाम जम्हूरियत को मजबूत करने की ठान चुका है।

loksabha election banner

अनंतनाग-पुलवामा देश में सबसे ज्यादा संवेदनशील कहे जाने वाले लोकसभा क्षेत्रों में एक है। यह देश का पहला ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जिसमें तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है। सोमवार को दूसरे चरण के तहत चार विधानसभा क्षेत्रों पर आधारित जिला कुलगाम में मतदान हुआ। इस सीट पर पहले चरण में जिल अनंतनाग में मतदान हो चुका है, जबकि तीसरे चरण में पुलवामा व शोपियां में छह मई को मतदान होना है। इस सीट पर आतंकियों और अलगाववादियों ने लोगों को मतदान के बहिष्कार का फरमान सुना रखा है।

किस्सा कोयमू गांव का : 'हम आतंकी नहीं, वोटर हैं, साहब : 'अरे रुको, कौन है, हेलमेट उतारो।' सिर पर हेलमेट पहने दो युवकों को मतदान केंद्र के भीतर आते देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए। जवानों ने दोनों युवकों को घेर लिया। युवाओं ने कहा, 'जनाब हम आतंकी नहीं, वोटर हैं। यह हमारा वोटर कार्ड है, लेकिन हम हेलमेट नहीं उतारेंगे, क्योंकि जान का खतरा है। उनकी बात सुनकर जवानों ने दोनों युवकों को मतदान के लिए भीतर जाने दिया।

यह घटना कुलगाम में कोयमू गांव में स्थित गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र की है। जहां हावूरा, रेडवनी, खुडवनी के 11 हजार वोटरों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। स्कूल परिसर में खड़े नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के पॉलिंग एजेंटों ने अपना नाम छिपाते हुए कहा कि मतदान केंद्र से करीब 300 मीटर की दूरी पर चुनाव बहिष्कार समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हो रही हैं। लोग डरे हुए हैं, बावजूद इसके अगर हेलमेट व बुर्का पहनकर लोग आ रहे हैं तो यह उनके जज्बे को दिखाता है। अंधेर में एक दिया ही काफी होता है।

कुलगाम जिला मुख्यालय में स्थिति बेशक शांत थी, लेकिन तनाव भी था। कॉपोरेटिव सुपर बाजार की इमारत में बने मतदान केंद्र की तरफ टोपी व मफरल से अपन चेहरा छिपा रहे एक युवा वोटर ने कहा, पथराव करने वाले लड़कों को क्या पता कि लोकतंत्र की क्या अहमियत है, यह वोट हमें कहां पहुंचा सकता है।

इस केंद्र में पीडीपी के पॉलिंग एजेंट जावेद अहमद नायक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मतदान फीसद बढ़ेगा।कुलगाम के साथ सटे नूराबाद विधानसभा क्षेत्र के दमहाल हांजीपोरा में माडल हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मदान केंद्र से बाहर निकल रही एक बुर्कापोश महिला से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उसने विजयी चिन्ह बनाया। अनंतनाग-जम्मू हाईवे पर स्थित मीरबाजार में खाद्य निगम के परिसर में भी वोटरों की भीड़ थी। यहां भी अधिकतर महिला बुर्के में नजर आई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.