ऊधमपुर : बनिहाल के फग्गु इलाके में आग से दो मकान जल कर राख, लाखों का नुकसान

शोर शराब सुन कर आसपास के लोग भी जा गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मगर मकान में आग तेज से फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझा दिया मगर तक दोनों घर जल कर राख हो चुके थे।