जम्मू : परिंदों की मौत का सबब बन रही हाईटेंशन वायर, पर्यावरणविदों ने चिंता जताई
हाईटेंशन वायर से परिंदों पर बढ़ रहे खतरों को लेकर पर्यावरणविद् चिंतित हैं। उनका कहना है कि बिजली इंसान इस्तेमाल कर रहा है इसकी सजा परिंदे क्यों भुगतें। प्रकृति ने हवा धूप वातावरण सभी जीवों के लिए एक समान दिया है।