जम्मू : संतान की लंबी आयु के लिए रखा महिलाओं ने भुग्गे का व्रत

तिल व गुड़ को पीस कर भुग्गे का विशेष प्रसाद तैयार किया गया।महिलाएं इस व्रत की कथा पढ़ने एवं सुनने में व्यस्त रही।हालांकि प्रसाद के लिए महिलाओं ने घरों में ही बनाया लेकिन हलवाई की दुकानों पर भी भुग्गे की खूब खरीददारी हुई।