Move to Jagran APP

Anantnag Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में LeT के जिला कमांडर सहित तीन आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने आतंकियाें के सफाए के अपने अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दुर्दांत जिला कमांडर आरिफ हज्जाम को उसके दो साथियों संग मार गिराया।आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते बताया मुठभेड़ शाम चार बजे शुरु हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 04:15 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jul 2021 09:08 PM (IST)
दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दुर्दांत जिला कमांडर आरिफ हज्जाम को उसके दो साथियों संग मार गिराया।

जम्मू, जेएनएन। सुरक्षाबलों ने आतंकियाें के सफाए के अपने अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दुर्दांत जिला कमांडर आरिफ हज्जाम को उसके दो साथियों संग मार गिराया। इस बीच, बड़गाम में सेना की पुरानी फायरिंग रेंज तोशा मैदान के सथ सटे जंगल सुरक्षाबलों ने एक जिंदा माेर्टार बम को समय रहते नकारा बना एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया।

loksabha election banner

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अनंतनाग में लश्कर के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ शाम चार बजे शुरु हुई। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद पता चला था कि तीन आतंकी कावरीगाम, रानीपोरा, अनंतनाग में छिपे हुए हैं। उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया जवानों काे अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने वहां से भागने का प्रयास किया। उन्होंने घेराबंदी तोड़ने के लिए जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने खुद को बचात हुए जवाबी फायर कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान कई बार आतंकियों काे सरेंडर के लिए कहा गया। आतंकियों ने सरेंडर से इंकार करते हुए फायरिंग जारी रखी। सवा घंटे के बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग पूरी तरह बंद हो गई। जवानों ने इस बाद मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां तीन आतंकियों के शव, हथियार व अन्य साजो सामान मिला है।

आइजीपी ने कहा कि इस पूरे अभियान में किसी प्रकार की नागरिक क्षति नहीं हुई है। सुरक्षाबलों काे काेई नुक्सान नहीं पहुंचा है। मारे गए आतंकियों में लश्कर का दुर्दांत जिला कमांडर आरिफ हज्जाम भी शामिल है। वह छह जून 2019 का सेना की 162 टीए बटालियन के हवालदार मंजूर बेग की हत्या में भी शामिल था। बेग को आतंकियों ने उस समय शहीद किया था,जब वह अवकाश पर अपने घर आया था।

इस बीच, बडगाम से मिली सूचनाओं के मुताबिक, तोशा मैदान के साथ सटे हब्बर लासीपोरा जंगल में स्थानीय लाेगों ने एक जिंदा मोर्टार बम को लावारिस हालत में पड़ा देखा। उन्होंने उसी समय पुलिस काे सूचित किया। पुलिस अपने बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और फिर मोर्टार बम को सुरक्षित तरीके से नकारा बनाया गया। संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर इस मोर्टार बम का समय रहते पता नहीं चलता और अगर कोई ग्रामीण इससे छेड़खानी करता तो एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

Jammu and Kashmir | Encounter breaks out between security forces and terrorists in Kwarigam, Ranipora area of Anantnag

- ANI

#UPDATE Two unidentified terrorists neutralised by security forces during Anantnag encounter: Kashmir Zone Police

-ANI (10th of July 2021) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.