Move to Jagran APP

J&K पंचायत चुनाव: आठवें चरण के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, वोटों की गिनती शुरू

सर्द मौसम में भी लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, काफी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 12:06 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 04:43 PM (IST)
J&K पंचायत चुनाव: आठवें चरण के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, वोटों की गिनती शुरू
J&K पंचायत चुनाव: आठवें चरण के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, वोटों की गिनती शुरू

जम्मू, जेएनएन। पंचायत चुनाव के आठवें चरण में राज्य के 13 जिलों के 32 ब्लॉकों में शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे संपन्न हो गई। एक बार भी मताधिकार का इस्तेमाल करने में जम्मू संभाग आगे रहा। सूचना आयोग से मिली जानकारी के अनुसार यहां 83 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है। कश्मीर संभाग के छह जिलों में भले जम्मू से मतदान प्रतिशत कम रहा है परंतु तारीफ योग्य बात यह है कि यहां आतंकवादियों की चेतावनी और अलगाववादी संगठनों के कश्मीर बंद के बाद भी 49 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने घरों से बेखौफ बाहर निकल मतदान केंद्रों में पहुंच अपने वोट डाले।

loksabha election banner

आठवे चरण में आज 331 सरपंच और 2007 पंच हलकों में 6304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। वोट प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान पेटियों को सील कर मतगणनना केंद्र पर पहुंचा दिए गए हैं। वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी है। शाम तक विजयी सरपंच-पंचों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा से लेकर जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे सांबा तक मतदान के लिए बनाए गए 2633 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आठवां चरण संपन्न होने के साथ ही पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। पहले चरण का मतदान गत 17 नवंबर को हुआ था, जबकि अंतिम और नौवें चरण का मतदान 11 दिसंबर को होगा।

 

जिला कठुआ के तीन ब्लाक में कुल मतदान 84 प्रतिशत हुआ
जिला कठुआ के 52 सरपंच, 384 पंच हल्कों में 70363 मतदाताओं में से 59105 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां कुल मतदान 84 प्रतिशत रहा। बरनोटी ब्लाक में 46236 मतदाताओं में से 39865 मतदाताओं सहित 86.22 प्रतिशत, धार महानपुर में 6900 मतदाताओं में से 5261 मतदाताओं सहित 76.25 प्रतिशत जबकि महानपुर में 17227 मतदाताओं में से 13979 मतदाताओं सहित 81.15 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

जिला रियासी के चार ब्लाक में कुल मतदान 89.83 प्रतिशत हुआ
जिला रियासी के चार ब्लाक में जारी मतदान में कुल 69729 मतदाताओं में से 62637 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल मतदान 89.83 प्रतिशत रहा। यहां 53 सरपंच, 421 पंच हल्कों में जारी मतदान प्रक्रिया में लोग बढ़-चढ़कर भाग लिया। रियासी ब्लाक के कुल 16794 मतदाताओं में से 15349 मतदाताओं सहित 91.40 प्रतिशत, कटड़ा में कुल 11372 मतदाताओं में से 10233 मतदाताओं सहित 89.98 प्रतिशत, पैंथल में कुल 11500 मतदाताओं में से 10490 मतदाताओं सहित 91.22 प्रतिशत जबकि पौनी में कुल 30063 मतदाताओं में से 26565 मतदाताओं सहित 88.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला राजौरी के चार ब्लाक में कुल मतदान 82.54 प्रतिशत हुआ
जिला राजौरी के चार ब्लाक में कुल 47116 मतदाताओं में से 38891 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। यानी यहां कुल मतदान 82.54 प्रतिशत रहा। कालाकोट में कुल 27041 मतदाताओं में से 22420 मतदाताओं सहित 82.91 प्रतिशत, मौगला में कुल 18387 मतदाताओं में से 15031 मतदाताओं सहित 81.75 प्रतिशत, राजनगर में कुल 321 मतदाताओं में से 262 मतदाताओं सहित 81.62 प्रतिशत जबकि नौशहरा में कुल 1367 मतदाताओं में से 1178 मतदाताओं सहित 86.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

कश्मीर संभाग के छह जिलों में कुल मतदान 49.6 प्रतिशत हुआ
कश्मीर संभाग के छह जिलों में आज हुए पंचायत चुनाव में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। यहां 10 सरपंच, 135 पंच हल्कों में हो रहे चुनावों में मतदाताओं की कुल संख्या 78512 थी जिनमें से 38925 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्रीनगर में 820 मतदाताओं में से 95 मतदाताओं सहित 11.6 प्रतिशत, बडगाम में 5215 मतदाताओं में से 472 मतदाताओं सहित 9.1 प्रतिशत, बारामूला में 28774 मतदाताओं में से 16398 मतदाताओं सहित 57 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 37180 मतदाताओं में से 20727 मतदाताओं सहित 55.7 प्रतिशत, बांडीपोरा में 5498 मतदाताओं में से 730 मतदाताओं सहित 13.3 प्रतिशत जबकि सोपोर में 1025 मतदाताओं में से 503 मतदाताओं सहित 49.1 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.