Move to Jagran APP

DDC Election: जम्मू-कश्मीर में मौसम की चुनौती के बीच तीसरे चरण के मतदान जारी, 33 सीटों पर हो रही वोटिंग

तीसरे चरण के मतदान में 305 उम्मीदवारों में से 166 कश्मीर और 139 जम्मू संभाग से हैं। कुल उम्मीदवारों में से 252 पुरुष व 53 महिलाएं हैं। इस चरण में पूरे प्रदेश में कुल 2046 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 792 जम्मू संभाग व 1254 कश्मीर में हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 11:42 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 07:52 AM (IST)
DDC Election: जम्मू-कश्मीर में मौसम की चुनौती के बीच तीसरे चरण के मतदान जारी, 33 सीटों पर हो रही वोटिंग
तीसरे चरण के मतदान को कामयाब बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू कश्मीर में आज शुक्रवार सुबह सात बजे से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 33 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें 16 सीटें कश्मीर संभाग और 17 जम्मू संभाग में हैं। मतदान से एक दिन पूर्व वीरवार को ही पूर्व पोलिंग स्टाफ व सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया था। सुबत सात बजे ही मतदान केंद्र वोटिंग के लिए खोल दिए गए। मौसम सर्द होने की वजह से एक-एक कर ही लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं।

loksabha election banner

जम्मू-कश्मीर के कई दूरदराज व पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने चार और पांच दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई है। बावजूद इसके लोकतंत्र के प्रहरी पूरी तरह मुस्तैद हैं।

तीसरे चरण के मतदान में भाग्य आजमा रहे 305 उम्मीदवारों में से 166 कश्मीर और 139 जम्मू संभाग से हैं। कुल उम्मीदवारों में से 252 पुरुष व 53 महिलाएं हैं। इस चरण में पूरे प्रदेश में कुल 2046 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 792 जम्मू संभाग व 1254 कश्मीर में हैं। मतदान में हिस्सा लेने के लिए 7,37,648 मतदाता योग्य हैं। इनमें से 3,74,604 जम्मू संभाग व 3,63,044 मतदाता कश्मीर संभाग से हैं। कुल मतदाताओं में से 3,85,675 पुरुष व 3,51,973 महिलाएं हैं।

प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने गत वीरवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में तीसरे चरण को कामयाब बनाने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए मतदान केंद्रों में किए गए प्रबंधों पर भी चर्चा हुई।

इस बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने भी तीसरे चरण के मतदान को कामयाब बनाने के लिए पुलिस व सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस समय सेना-सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पूरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। आतंकियों व उनके समर्थकों पर दबाव का ही नतीजा है कि दो चरणों के मतदान में कोई आतंकी घटना नहीं हुई। कई जगहों पर तलाशी अभियान भी जारी है। सभी आठ चरणों में मतदान के बाद सभी जिलों की जिला विकास परिषदों के लिए 22 दिसंबर को मतगणना होगी।

पंचों-सरपंचों के 393 पदों के लिए भी हो रहा मतदान : जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के तीसरे चरण में आज शुक्रवार को पंचों-सरपंचों के 393 पदों के लिए भी मतदान हो रहा है। इनमें सरपंचों के 66 व पंचों के 327 पद शामिल हैं। तीसरे चरण में 40 सरपंच व 798 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। गत वीरवार को प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने पंचायत उपचुनाव के प्रबंधों का जायजा लिया। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लोग उत्साहित हैं।

सरपंचों के 66 पद भरने के लिए 184 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 144 पुरुष  व  40  महिला उम्मीदवार हैं। पंचों के 327 पदों पर मैदान में 749 उम्मीदवार हैं। पंचों के 1738 पदों में से 798 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले दो चरणों के मतदान की तरह तीसरे में भी लोग भारी उत्साह दिखाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.