Move to Jagran APP

Corona Curfew: लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जम्मू जिले में हर रोज आ रहे करीब 500 नए मामले

कोविड-19 की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से 29 अप्रैल की शाम से 11 जिलों व 30 अप्रैल से शेष 9 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया। जम्मू-कश्मीर के 16 जिलों में सोमवार की सुबह सात बजे से लॉकडाउन समाप्त हो गया

By Vikas AbrolEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 09:18 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 09:18 PM (IST)
जम्मू समेत चार जिलों में इसे पहले वीरवार और उसके बाद अब सोमवार सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया।

जम्मू, जागरण संवाददाता । कोविड-19 की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से 29 अप्रैल की शाम से 11 जिलों व 30 अप्रैल से शेष 9 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया। जम्मू-कश्मीर के 16 जिलों में सोमवार की सुबह सात बजे से लॉकडाउन समाप्त हो गया लेकिन जम्मू समेत चार जिलों में इसे पहले वीरवार और उसके बाद अब सोमवार सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

loksabha election banner

बुधवार शाम सात बजे से सांबा जिले में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया। ऐसे में इस समय प्रदेश के पांच जिले लॉकडाउन में है लेकिन इसके बावजूद कोविड-19 के केसों के ग्राफ में न स्थिरता नजर आती दिख रही है और न ही कहीं कोई गिरावट।

प्रदेश स्तर के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। जम्मू जिले में भी किसी तरह की काेई राहत दिखती नजर नहीं आ रही। स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की माने तो लॉकडाउन का फायदा हो रहा है। जिस रफ्तार से अभी मामले बढ़ रहे हैं, अगर लॉकडाउन न किया जाता तो आंकड़े शायद इससे कहीं ऊपर हाेते और स्थिति इससे भी खराब होती। बहरहाल जम्मू में अभी सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे कोविड-19 चेन तोड़ने में सहयोग मिलेगा।

पिछले एक सप्ताह में आए नए मामले :

29 अप्रैल : प्रदेश स्तर पर मामले : 3474 जम्मू जिले में मामले : 489

30 अप्रैल : प्रदेश स्तर पर मामले : 3532 जम्मू जिले में मामले : 495

पहली मई :प्रदेश स्तर पर मामले : 3832 जम्मू जिले में मामले : 504

दो मई :प्रदेश स्तर पर मामले : 3571

जम्मू जिले में मामले : 486

तीन मई :प्रदेश स्तर पर मामले : 3733

जम्मू जिले में मामले : 584

चार मई :प्रदेश स्तर पर मामले : 4650

जम्मू जिले में मामले : 598

पांच मई :प्रदेश स्तर पर मामले : 4716

जम्मू जिले में मामले : 598


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.