Jammu News: BSF जवान ने खुद को मारी गोली, कैम्प में मची अफरा-तफरी; जांच में जुटी पुलिस
घटना रविवार देर शाम की है। जवान अपनी ड्यूटी देने के लिए बॉर्डर पोस्ट पर गया था और थोड़ी समय के बाद ही वहां से गोली की आवाज आई। गोली की आवाज सुनते ही सारे जवान सतर्क हो गए कि कहीं गोली पाकिस्तान की ओर से न आई हो।