भारतीय क्षेत्र में घुस आए पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा, बाद में पाकिस्तानी रेंजरों को लौटाया
पूछताछ में उसने बताया कि वह गलती से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। उसकी बातों से संतुष्ट होने के बाद बीएसएफ ने कुछ ही घंटों बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी की उस नागरिक को पाकिस्तानी रेंजर को सौंप कर इंसानित का संदेश दिया।