Move to Jagran APP

जम्मू में निषेधाज्ञा लागू होने से रेल यातायात पर असर, कश्मीर के लिए पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई बंद

Article 35A गत चार दिनों के भीतर जम्मू रेलवे स्टेशन में करीब दस लाख रुपये मूल्य का टिकट रेलवे आरक्षण केंद्र से रदद करवाया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 10:27 AM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 10:27 AM (IST)
जम्मू में निषेधाज्ञा लागू होने से रेल यातायात पर असर, कश्मीर के लिए पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई बंद
जम्मू में निषेधाज्ञा लागू होने से रेल यातायात पर असर, कश्मीर के लिए पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई बंद

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू में निषेधाज्ञा लागू होने से रविवार देर रात से रेल यातायात पर भी खासा असर देखा गया है। जम्मू आने वाली और यहां से रवाना होने वाली रेलगाडि़यों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। हमेशा यात्रियों से भरे रहने वाले जम्मू रेलवे स्टेशन के टिकट आरक्षण केंद्र में भी लंबी कतारें नहीं दिखीं। कतारों में टिकट बुक करवाने वालों से अधिक भीड़ टिकट रद करवाने वालों की थी।

loksabha election banner

गत चार दिनों के भीतर जम्मू रेलवे स्टेशन में करीब दस लाख रुपये मूल्य का टिकट रेलवे आरक्षण केंद्र से रद करवाया गया है। ई-टिकट के रद होने के आकंड़े जम्मू रेलवे स्टेशन में तैनात कर्मचारियों के पास नहीं हैं। फिरोजपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर राजेश अग्रवाल ने बताया कि जम्मू में रेल यातायात सामान्य दिनों की तरह ही चल रहा है।

हाल ही में रेलवे ने कश्मीर घाटी से आए छात्रों, बाहरी राज्यों के पयर्टकों, अमरनाथ श्रद्धालुओं के साथ लंगर समिति के सदस्यों को जम्मू से उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। वहीं, केंद्रीय सुरक्षाबलों के विभिन्न रेलगाडि़यों में जम्मू पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को दिल्ली से आरएएफ के जवान विभिन्न रेलगाडि़यों में जम्मू पहुंचे।

कश्मीर के लिए पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई बंद

कश्मीर के लिए 24 घंटे पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई के फैसले को प्रशासन ने राज्य के मौजूदा हालात को मद्देनजर रखते हुए अभी फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। ऑयल टैंकर यूनियन को साफ कर दिया गया है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही कश्मीर के लिए पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई की जाएगी।

ऑल जेएंडके ऑयल टैंकर्स ड्राइवर्स एवं क्लीनर्स के महासचिव सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि गत तीन अगस्त को प्रशासन की ओर से कश्मीर के लिए सुबह 6 बजे से रात 11 बजे की बजाय 24 घंटे पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई करने के निर्देश मिले थे। ट्रांसपोर्ट नगर नरवाल स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसी) ऑयल कंपनियों के डिपुओं से 600 ऑयल टैंकर कश्मीर के लिए रवाना हो गए। करीब 200 ऑयल टैंकर तो कश्मीर में पहुंच गए, लेकिन पिछले दो दिनों से जम्मू संभाग के कुद और ऊधमपुर में 400 ऑयल टैंकरों को कश्मीर की ओर बढ़ने से रोक दिया गया है।

अभी फिलहाल कश्मीर के पांपोर और जेवन में एचपीसी, आइओसी व बीपीसी के डिपुओं में पेट्रोलियम पदार्थो का काफी मात्रा में भंडारण हो चुका है। इससे आने वाले दो सप्ताह में कश्मीर घाटी में पेट्रोलियम पदार्थो की कोई भी दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि सड़कों पर किसी भी वाहन को दौड़ने की इजाजत नहीं है। जम्मू के नरवाल स्थित ऑयल डिपुओं से राजौरी, पुंछ सहित जम्मू के बाहरी क्षेत्रों व शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई की गई।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.