Jammu News: 70 साल बाद मां शारदा के मंदिर में गूंजी घंटियां, पंडित बोले - करतारपुर की तर्ज पर बने कारीडोर

सेव शारदा समिति के संस्थापक रविंद्र पंडिता ने बताया कि सोने की परत चढ़ी पंचधातु की मूर्ति 20 मार्च को टिटवाल में नवनिर्मित मां शारदा मंदिर में पहुंची थी। शृंगेरी से रथ यात्रा 24 जनवरी 2023 को शुरू हुई थी।