Move to Jagran APP

हाई अलर्ट: पाकिस्तान वायु सेना की स्ट्राइक के बाद कटड़ा हेलीकाप्टर सेवा स्थगित

सुबह करीब 1015 बजे डीजीसीए ने तत्काल हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित करने के निर्देश दिए। जब हेलीकॉप्टर सेवा बंद हुई तब तक हेलीकॉप्टर करीब 18 उड़ानें भर चुके थे।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 07:25 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 07:25 PM (IST)
हाई अलर्ट: पाकिस्तान वायु सेना की स्ट्राइक के बाद कटड़ा हेलीकाप्टर सेवा स्थगित

कटड़ा, संवाद सहयोगी। पाकिस्तान वायु सेना द्वारा जिला राजौरी और जिला रियासी में की गई स्ट्राइक के बाद सुरक्षा की दृष्टि से डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) के निर्देशों पर आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकाप्टर सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कटरा और सांझी छत पर बने हेलीपैड को फिलहाल आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। हेलीकाप्टर सेवा स्थगित होने पर मां के भक्त पैदल या फिर घोड़ा पिट्ठू अथवा पालकी सेवा लेकर यात्रा पर रवाना हुए। मां वैष्णो देवी की यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है। वैष्णो देवी भवन, यात्रा मार्ग और आधार शिविर कटड़ा पूरी तरह से सुना है। हालांकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए सुबह की इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

loksabha election banner

डीजीसीए के निर्देश मिलने पर शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा

पाकिस्तान वायु सेना के फाइटर जेट वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर घुस आए और उन्होंने राजौरी और रियासी में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में गोलाबारी की। सुबह करीब 10:15 बजे डीजीसीए ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित करने के निर्देश दिए। जब हेलीकॉप्टर सेवा बंद हुई तब तक हेलीकॉप्टर करीब 18 उड़ानें भर चुके थे। श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि हेलीकाप्टर सेवा क्यों बंद की गई है। इसीलिए वे घंटों सेवा शुरू होने का इंतजार करते रहे परंतु जब हेलीकाप्टर कंपनियों के कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल सेवा शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है तो हताष श्रद्धालु पैदल ही यात्रा पर रवाना हुए। हालांकि कइयों ने घोड़े, पालकी व बच्चों के लिए पिट्ठू सेवा भी ली। गौरतलब है कि कटड़ा में दो हेलीकॉप्टर कंपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं जिनमें ग्लोबल वेक्ट्रा तथा हिमालयन हेली प्रमुख हैं। आमतौर पर दोनों कंपनियों के हेलीकॉप्टर दिन भर करीब 70 से 80 उड़ाने भरते हैं पर वैष्णो देवी यात्रा में वर्तमान में भारी कमी के कारण हेलीकॉप्टर रोजाना करीब 40 से 50 उड़ाने भर रहे है।

वैष्णो देवी यात्रा में भारी कमी

प्रयागराज में जारी कुंभ के कारण पहले से ही वैष्णो देवी यात्रा में कमी थी। इस पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भी यात्रा पर असर पड़ सकता है। बीते पखवाड़े 10 से 12000 श्रद्धालु रोजाना आधार शिवर कटड़ा पहुंच रहे थे। गत दिनों भारत-पाक के बीच जबरदस्त तनाव के चलते वैष्णो देवी यात्रा में और ज्यादा गिरावट आई है। वर्तमान में मात्र 6 से 7000 श्रद्धालु ही यात्रा पर पहुंच रहे हैं। बुधवार शाम 6:00 बजे तक करीब 4000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की और रवाना हो चुके थे। हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित होने के बावजूद भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा जहां तक की वैष्णो देवी भवन बा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा आम दिनों की तरह सुचारू रही जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर लाभ उठाया।

श्रद्धालु निरंतर कर रहे हैं प्राचीन गुफा के भी दर्शन

मां वैष्णो देवी यात्रा में कमी के कारण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए प्राचीन गुफा के द्वार खोल दिए हैं। प्राचीन गुफा से होकर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर श्रद्धालु कृतज्ञ हो रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालु भवन पर पैसेंजर केबल कार में सवार होकर रोमांच भरा सफर कर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणो में नतमस्तक होकर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना कर रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि प्रयागराज में जारी कुंभ संपन्न होने व भारत-पाक के बीच हालात सामान्य होने के उपरांत एक बार फिर वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी होगी।

 

श्रद्धालु दिन भर रहे अपने परिजनों के संपर्क में

वैष्णो देवी यात्रा के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु एक और जहां पल-पल की जानकारी टीवी चैनलों के जरिए लेते रहे तो दूसरे मोबाइल के साथ ही एसटीडी बूथ पर जाकर दिन भर अपने परिजनों के संपर्क में भी रहे ताकि वे परेशान न हो। नगरवासी भी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। उनकी हर तरह से सहायता की जा रही है ताकि वे किसी भी तरफ से भयभीत ना हो।

जल्द सुचारू होगी हेलीकॉप्टर सेवा: सीईओ

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने कहा कि बुधवार को अचानक हालात खराब होने के कारण एहतियातन हेलीकाप्टर सेवा स्थगित करनी पड़ी। डीजीसीए के निर्देश मिलते ही ये सेवा जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल बुधवार को जिन श्रद्धालुओं ने इस सेवा के लिए बुकिंग करा रखी थी उनकी राशि बोर्ड द्वारा उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। हेलीकॉप्टर सेवा सुचारु होने के बाद श्रद्धालु एक बार फिर नियमित तौर पर इसका लाभ उठा सकेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.