Move to Jagran APP

जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS अवनी लवासा सहित 119 KAS अधिकारियों के तबादले

आदेश के अनुसार योजना विकास और निगरानी विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल को जेएंडके इकनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 06:17 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 06:17 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS अवनी लवासा सहित 119 KAS अधिकारियों के तबादले
जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS अवनी लवासा सहित 119 KAS अधिकारियों के तबादले

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर प्रशासन में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। एक आइएएस अधिकारी को जहां अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वहीं एक अन्य आइएएस अधिकररी समेत पच्चीस अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां हुई हैं।

loksabha election banner

आदेश के अनुसार योजना, विकास और निगरानी विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल को जेएंडके इकनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। साल 2013 बैच की आइएएस अवनी लवासा को जम्मू नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इस समय वह जेएंडके इकनामिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी की सीईओ हैं। जेएंडके हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक तसद्दुक गिलानी को समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। नरेंद्र सिंह बाली को युवा सेवा एवं खेल विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। गुलजार अहमद डार को एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल आफ रजिस्ट्रेशन तैनात किया गया है। इस समय एडिशनल कमिश्नर बिलाल अहमद डार के पास यह अतिरिक्त प्रभार था।

डा. रवि शंकर शर्मा को जेएंडके हाउसिंग बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं सज्जाद हुसैन गनई को डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा जम्मू कश्मीर, पंकज मगोत्रा को पीएचई, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग का अतिरिक्त सचिव, गुलाम माेहम्मद डार को जेएंडके इंटरप्रेन्यूरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इमामदीन को डायरेक्टर हार्टीकल्चर, प्लानिंग और मार्केटिंग नियुक्त किया गया है। इसी तरह रमेश चंद्र को अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त सचिव, तुफैल मट्टू को लेक्स एंड वाटरवेज डेवलपमेंट अथारिटी का वाइस चेयरमैन, पवन कुमार शर्मा को अतिरिक्त सचिव रेजीडेंट कमीशन नई दिल्ली, नरेंद्र खजूरिया को मुख्य सचिव का अतिरिक्त सचिव, पंकज कुमार शर्मा को आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। भरत सिंह को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर जम्मू, अब्दुल सत्तार को डिप्टी लेबर कमिश्नर, नरेश कुमार को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त सचिव, प्राण सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव, नम्रता डोगरा को संयुक्त निदेशक सूचना विभाग जम्मू, सचिन देव सिंह को सीईओ पत्नीटाप डेवलपमेंट अथारिटी, घनश्याम सिंह को जिला उधमपुर में रजिस्ट्रार, रजनीश गुप्ता को वित्त विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है।

सयुंक्त निदेशक पर्यटन कश्मीर डा. फियाज अहमद बांडे को अगली नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।डा. सुभाष चंद्र को सांबा जिले का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। अभी इसका प्रभार अतिरिक्त जिजला विकास आयुक्त सांबा डा. विकास गुप्ता के पास था। वहीं राजेंद्र कुमार खजूरिया को भद्रवाह टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी का सीईओ बनाया गया है।

94 केएएस अधिकारियों का तबादला

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 59 केएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने के बाद 94 केएएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां की हैं। इनमें शाहिदा प्रवीण को प्रोग्राम आफिसर आईसीडीएस प्रोजेक्ट डोडा, जीनत आरा को प्रोग्राम आफिसर आईसीडीएस प्रोजेक्ट श्रीनगर, बशीर अहमद हजाम को सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी युसमर्ग, फियाज अहमद भट को संयुक्त निदेशक खाद्य, आपूर्ति विभाग कश्मीर, डीसी भट्टी को सीईओ लखनपुर-सरथल टूरिज्म डेवलपमेंट अथरिटी का सीईओ, अत्तर चंद को प्रोग्राम आफिसर आईसीडीएस प्रोजेक्ट उधमपुर, अब्दुल मजीद लोन को संयुक्त निदेशक हैंडीक्राफ्ट कश्मीर, तजायू अख्तर को जनरल मैनेजर डीआईसी श्रीनगर, राकेश कुमार को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज जम्मू, डा. सुनील शर्मा को डिप्टी सीईओ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नियुक्त किया गया है।

इसी तरह डा. जहूर अहमद माग्रे को जनरल मैनेजर डीआईसी पुलवामा, सोनाली अरुण गुप्ता को ज्वाइंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव जम्मू, अतुल गुप्ता को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कठुआ, रितु महाजन को प्रोग्राम आफिसर आईसीडीएस प्रोजेक्ट कठुआ, डा. मोहम्मद तनवीर को सीईबो टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी पुंछ नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर भद्रवाह, सुरेश चंद्र को रजिस्ट्रार कठुआ, प्रवीण कुमार को संयुक्त निदेशक सूचना विभाग हेडक्वार्टर, राजेश्वर सिंह चाढ़क को अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, कंचन बाला को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज जम्मू, सतपाल को अतिरिक्त सचिव नागरिक उड्डयन विभाग, कुलदीप कुमार सिपोलिया को तकनीकी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। जगदीश कुमार को डिप्टी सीईओ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, अब्दुल रशीद भट को ज्वाइंट रजिस्ट्रोर कोआपरेटिव सोसायटी कश्मीर, सुदर्शन कुमार को राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। केवल कृष्ण को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव, इरशाद अहमद को गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव, पीर मंजूर अहमद को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग कश्मीर में संयुक्त निदेशक, मुश्ताक अहमद को लोक सेवा आयोग में अतिरिक्त सचिव, अहमद हुसैन को डिप्टी लेबर कमिश्नर कश्मीर, आत्तम देव सिंह को प्रोग्राम आफिसर आईसीडीएस प्रोजेक्ट रामबन, सुनील कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग में अतिरिक्त सचिव, अशोक कुमार डोगरा को सहकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव, अनिल सलगोत्रा को ज्वाइंट चीफ इलेक्ट्रोल आफिसर, सुनयना शर्मा को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज एनफोर्समेंट जम्मू नियुक्त किया गया है।

सुबाह मेहता को जनरल मैनेजर डीआईसी जम्मू, ताहिर एजाज को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर कश्मीर, वीनाक्षी कौल को रजिस्ट्रार गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कालेज, देवेंद्र सिंह भाउ को सीईओ जम्मू डेवलपमेंट एजेंसी, डा. अरविंद करवानी को डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्सेज एनफोर्समेंट लखनपुर, नीलम खजूरिया को ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म जम्मू, विवेक पूरी को सीईओ टूरिज्म डेवजपमेंट अथारिटी राजौरी, रोहित शर्मा को सामान्य प्रशासनिक विभाग में अतिरिक्त सचिव, तबस्सुम कामली को संयुक्त निदेशक पर्यटन कश्मीर, हरबंस लाल को संयुक्त निदेशक शिक्षा उधमपुर, रियासी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दीपिका राणा को डिप्टी कमिश्नर रिलीफ आर्गेनाइजेशन जम्मू, मोहम्मद अशरफ शेख को जनरल मैनेजर डीआईसी बडगाम, डा. खालिद हुसैन मलिक को जनरल मैनेजर डीआईसी डोडा, अनसुइया जम्वाल को संयुक्त निदेशक हास्पिटैलटी एंड प्रोटोकाल, सतीश कुमार को उढिशनल डिप्टी कमिश्नर जम्मू, अनिल शर्मा सीईओ टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी किश्तवाड़, परमजीत सिंह डिप्टी सीईओ जम्मू, अमित वरमानी को प्रोजेक्ट आफिसर वेज इंप्लायमेंट जम्मू, रेनू कुमारी को असिस्टेंट कमियनर रिलीफ जम्मू, पंकज कुमार आनंद और पवन चंदेल को डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म जम्मू तैनात किया गया है।

जफर अहमद बांडे को असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व पुंछ, धीरेंद्र शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व रामबन, सुक्रीति शर्मा को जेकेटीडीसी जम्मू का जनरल मैनेजर, संजय कुमार बडयाल को असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व रियासी, फारूक काजी को सब रजिस्ट्रार नार्थ जम्मू, रमेश शर्मा को एसडीएम घघवाल, ममता देवी को जीएमसी जम्मू के सहायक अस्पतालों का पर्सनल अधिकारी, राकेश शर्मा को एसडीएम हीरानगर, सुप्रीया कोहली को डिप्टी डायरेक्टर इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अनिरूद राय को प्रोजेक्ट आफिसर वेज इंप्लायमेंट रियासी, किशेर सिंह को प्रोजेक्ट आफिसर वेज इंप्लायमेंट किश्तवाड़, मिता कुमारी को डिप्टी डायरेक्टर लाइब्रेरी जम्मू, पवन कुमार को एसडीएम नार्थ जम्मू, प्रीति शर्मा को सीईओ कटड़ा डेवलपमेंट अथारिटी, टीना महाजन को सेक्रेटरी जम्मू नगर निगम, नाजिया हसन को असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व शोपियां नियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.