Roshni Land Scam : जम्‍मू के आसपास बसा दिया एक अलग ही कश्‍मीर, साजिश के तहत अस्तित्व में लाया गया रोशनी कानून

रोशनी घोटाले की लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के अनुसार पूरी साजिश के तहत रोशनी कानून अस्तित्व में लाया गया। इसमें वन विभाग सहित कुछ विभागों में बैठे नौकरशाहों की मिलीभगत से सियासतदानों और प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीनें निगलना शुरू कीं।