Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस में हुए 33 एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले, SP (सिटी नार्थ) बने शिवम सिद्धार्थ

    By Dinesh Mahajan Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 22 Jan 2024 08:11 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात 33 एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जहां आईपीएस अधिकारी शिवम सिद्धार्थ को एसपी सिटी नार्थ जम्मू बनाया गया है। वहीं मौजूदा एसपी (ग्रामीण) राहुल चाढ़क को अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। मौजूदा एसपी सिटी नार्थ कुलबीर चंद हांडा का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडेंट आईआर-18वीं बटालियन के पद पर तैनात किया गया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर पुलिस में हुए 33 एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात 33 सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल द्वारा जारी आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी शिवम सिद्धार्थ को (एसपी) सिटी नार्थ जम्मू के पद पर तैनात किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा एसपी सिटी नार्थ कुलबीर चंद हांडा का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडेंट आईआर-18वीं बटालियन के पद पर तैनात किया गया। ब्रजेश कुमार शर्मा को एसपी (ग्रामीण) जम्मू नियुक्त किया गया है। जबकि मौजूदा एसपी (ग्रामीण) राहुल चाढ़क को अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: जीएमसी में MBBS के छात्र के साथ सीनियर्स ने की रैगिंग, जब इसका हुआ विरोध फिर जो हुआ...

    इन अधिकारियों का हुआ तबादला

    • एसपी रणजीत सिंह को डिप्टी कमांडेंट जेकेएपी-8वीं बटालियन
    • अजहर बशीर बाबा को एसपी, आर्म्ड पुलिस कंट्रोल रूम कश्मीर
    • आरिफ अमीन शाह डिप्टी कमांडेंट जेकेएपी-9वीं बटालियन
    • नरेश सिंह, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय), स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स (एसएसएफ) श्रीनगर
    • राजेंदर सिंह को डिप्टी कमांडेंट आईआरपी-21 बटालियन
    • मोहम्मद अनवर-उल-हक को एसपी, पीसीआर जम्मू
    • विवेक शेखर शर्मा को डिप्टी कमांडेंट आईआर-15वीं बटालियन
    • फिरोज अहमद को एएसपी पुलवामा
    • तनवीर अहमद डार को एएसपी कुलगाम
    • जोहेब तनवीर डिप्टी कमांडेंट आईआर-8 बटालियन
    • अमित वर्मा डिप्टी कमांडेंट, आईआर-17वीं बटालियन
    • मशकूर अहमद जरगर, डिप्टी कमांडेंट आईआर-8वीं बटालियन
    • फरहत जिलानी डिप्टी कमांडेंट जेकेएपी-14वीं बटालियन
    • शब्बीर अहमद, डिप्टी कमांडेंट, बॉर्डर बटालियन श्रीनगर
    • विशाल मन्हास को आईजीपी जम्मू जोन में स्टाफ ऑफिसर
    • हिलाल खालिक भट को एसपी हजरतबल-श्रीनगर
    • फहद टाक को डिप्टी कमांडेंट, आईआर-10 बटालियन
    • इम्तियाज अहमद राथर को एसपी, वेस्ट श्रीनगर
    • शाह उमर को एसपी हेड क्वार्टर श्रीनगर
    • एसपी बलजीत सिंह को एएसपी उधमपुर
    • गुलाम मोहम्मद भट को एएसपी कुपवाड़ा
    • एजाज अहमद मलिक को डिप्टी कमांडेंट आरआई दूसरी बटालियन
    • रूहेल मिर्चा को एसपी सिक्योरिटी, कश्मीर
    • प्रदीप कुमार को डिप्टी कमांडेंट आईआर-2 बटालियन
    • सैयद मजीद मोसावी को डिप्टी कमांडेंट आईआर-19वीं बटालियन
    • मुसादिक माजिद को एसपी, राजौरी
    • सलीम जहांगीर लोन को एएसपी सिक्योरिटी, कश्मीर
    • शौकत अहमद डार को एसपी नार्थ श्रीनगर
    • मनीष कुमार शर्मा को एएसपी रेलवे जम्मू
    • इम्तियाज अहमद को डिप्टी कमांडेंट आईआर-10वीं बटालियन

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: डल झील में अब हाउसबोटों की आग और पानी से होगी रक्षा, लोगों की इस पहल से मिलेगी कामयाबी