Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे 50 कोरोना योद्धा, 24 डाक्टर-26 स्वास्थ्य कर्मी शामिल

Corona warriors in Jammu Kashmir 50 स्वास्थ्य कर्मियों में से 24 डाक्टर चार नर्स पांच लैब टेक्निशियन एक-एक फार्मासिस्ट बेसिक हेल्थ वर्कर आठ फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर चार नर्सिंग अदर्ली दो एंबुलेेंस चालक एक डिवीजनल डाटा मैनेजर शामिल हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 14 Aug 2021 08:33 AM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 08:33 AM (IST)
Jammu Kashmir: स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे 50 कोरोना योद्धा, 24 डाक्टर-26 स्वास्थ्य कर्मी शामिल
स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों ने कोरोना संक्रमण से जंग लड़कर पूरे देश में मिसाल कायम की।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : कोविड-19 में अहम भूमिका निभाने वाले 50 डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को जम्मू कश्मीर प्रशासन स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करेगी। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना योद्धाओं की घोषणा की।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूरदराज व बर्फबारी वाले इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों और डाक्टरों ने कोरोना संक्रमण से जंग लड़कर पूरे देश में मिसाल कायम की। 50 स्वास्थ्य कर्मियों में से 24 डाक्टर, चार नर्स, पांच लैब टेक्निशियन, एक-एक फार्मासिस्ट, बेसिक हेल्थ वर्कर, आठ फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर, चार नर्सिंग अदर्ली, दो एंबुलेेंस चालक, एक डिवीजनल डाटा मैनेजर शामिल हैं।

ये होंगे सम्मानित : डाक्टरों में जम्मू में चेस्ट डिजिजेस विभाग के एचओडी डा. राहुल गुप्ता, सीडी अस्पताल जम्मू के मेडिकल सुपङ्क्षरटेंडेंट डा. राजेश्वर शर्मा, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल जम्मू में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. हरजीत राय, परिवार कल्याण निदेशालय जम्मू कश्मीर में डा. शाहिद हुसैन, जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लई कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. यशपाल शर्मा, गांधीनगर अस्पताल जम्मू में डीएनबी विद्यार्थी डा. सचिन गोखले, जीएमसी अनतंनाग में मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. गुलाम जिलानी, सीडी अस्पताल श्रीनगर के एचओडी डा. नवीद नजीर शाह, स्किम्स सौरा में इंटरनल मेडिसीन विभाग के एचओडी डा. फियाज अहमद सोफी, इसी संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर डा. तालिब खान, डिप्टी सीएमओ अनतंनाग डा. एमवाई जैगो, बीएमओ टंगडार डा. फारूक अहमद शाह, सीएमओ बडगाम डा. तजमुल हुसैन शामिल हैं।

जीएमसी बारामुला में गायनाकोलाजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. हुमायरा नूर, जिला अस्पताल किश्तवाड़ के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. परवेज इकबाल वानी, जिला अस्पताल रियासी में सीनियर कंसल्टेंट डा. राकेश रैना, पीएचसी छन्नपोरा श्रीनगर में गायनाकालोजिस्ट डा. ताजिन युनूस, जीएमसी कठुआ में माइक्रोबायालोजी में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमरीक कोहली, स्किम्स सौरा श्रीनगर में पुलमोनरी मेडिसिन में सीनियर रेजीडेंट डा. तजामुल, परिवार कल्याण निदेशालय जम्मू-कश्मीर में डा. शाहिद हुसैन, जीएमसी राजौरी में मेडिकल आफिसर डा. वसीम चौहान, एनएचएम 108 हेल्पलाइन के मेडिकल आफिसर डा. अभिमन्यु गुप्ता, उप जिला अस्पताल बिजबिहाड़ा अंनतनाग में मेडिकल आफिसर डा. मोहम्मद शफी, उप जिला अस्पताल टंगमर्ग बारामूला में मेडिकल आफिसर डा. इरफान इकबाल, सर्विलांस आफिसर विश्व स्वास्थ्य संगठन डा. रविन्द्रपाल सिंह, जिला अस्पताल रामबन में सीनियर स्टाफ नर्स शकुंतला देवी, एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में सीनियर ग्रेड नर्स तनजिला, जीएमसी जम्मू में स्टाफ नर्स मैरी विक्टोरिया शामिल हैं।

इसकेे अलावा स्किम्स सौरा श्रीनगर में स्टाफ नर्स रफीका रशीद, सीएचसी सुंबल बांडीपोरा में लैब टेक्निशयन अब्दुल रशीद वानी, जीएमसी श्रीनगर में माइक्रोबायालोजी विभाग में लैब टेक्निशयन मुजफ्फर मकबूल, स्किम्स सौरा श्रीनगर में एनस्थीसिया विभाग में टेक्निशयन रशीद हुसैन वानी, जिला अस्पताल शोपियां में सुपरवाइजरी टेक्निशन जावेद इकबाल, जीएमसी जम्मू में सीनियर लैब टेन्किशनयन राजकुमार, जिला अस्पताल रियासी में जूनियर फार्मासिस्ट नरेश शर्मा, उप जिला अस्पताल मगाम बडगाम में बेसिक हेल्थ वर्कर सज्जाद अहमद मीर, ब्लाक अच्छाबल अनंतनाग में फीमेल मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर शबीना कौसर, एनटीपीएचसी जवाहर नगर में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर अंजलीना गुल, सब सेंटर असथाल कुलगाम में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर प्रवीणा अख्तर, यूपीएचसी त्रिकुटा नगर में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर पुनीत कौर, पीएचसी लंगर राजौरी में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर सुमन कुमारी, एक्सीडेंटल अस्पताल विजयपुर में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर रानी देवी, सीएचसी बटोत रामबन में फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर निर्मला देवी, पीएचसी मनीगाम गांदरबल फीमेल मल्टीपर्पस वर्कर शकीला बानो, आइडीएसपी जम्मू में डिवीजनल डाटा मैनेजर शालिनी सूदन, एसएचटीओ जम्मू में चालक विजय कुमार, सीडी अस्पताल श्रीनगर में चालक अब्दुल रशीद खान, एक्सीडेंटल अस्पताल डोडा में नर्सिंग अर्दली किशोर ङ्क्षसह, जीएमसी जम्मू में नर्सिंग अर्दली जयराज, जीएमसी जम्मू में नर्सिंग अर्दली रीम बहादुर, जीएमसी श्रीनगर में नर्सिंग अर्दली राजकुमार शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.