Move to Jagran APP

अमावस्या पर छोटी काशी में हुई गुप्तगंगा की आरती

अमावस्या पर छोटी काशी में हुई गुप्तगंगा की आरती

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 09:22 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 09:22 AM (IST)
अमावस्या पर छोटी काशी में हुई गुप्तगंगा की आरती
अमावस्या पर छोटी काशी में हुई गुप्तगंगा की आरती

जागरण संवाददाता, जम्मू : छोटी काशी के नाम से मशहूर पुरमंडल-उत्तरवाहिनी में रविवार को अमावस्या के शुभ अवसर पर पुरमंडल उत्तरवाहिनी तीर्थ न्यास की ओर से गुप्तगंगा मां देविका जी की आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यास के सदस्य सुरेश कुमार, राजीव चाढ़क, महेश्वर शर्मा, जवाहर लाल वडु, बावा शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

न्यास के सदस्य सुरेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि पुरमंडल-उत्तरवाहिनी तीर्थ स्थान जम्मू-कश्मीर का बहुत ही पावन एवं प्राचीनतम धार्मिक स्थल है, जहां देवी उमापति रूप में महादेवी के प्रकट रूप में अवतरित हुई है, जिनको गंगा मैया की बड़ी बहन भी कहा जाता है। इस पवित्र स्थान को संभवत महाराजा स्व. रणवीर सिंह ने उत्तरकाशी के रूप में विकसित करने का स्वपन देखा था परंतु अल्पायु के कारण उनका सपना अधूरा ही रह गया। इन महातीर्थों का वर्णन हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी आता है। न्यास के सदस्य महेश्वर शर्मा ने कहा कि जो फल संपूर्ण तीर्थों में स्नान दानादि से प्राप्त होने पर मिलता है, शास्त्रों में वर्णित है कि वह फल देविका के द्वार पर भगवान श्री उमापति के समीप पुरमंडल तीर्थ स्थल में प्राप्त हो जाता है।

-----------------

आठ मार्च को आयोजित होगी पदयात्रा

न्यास के सदस्य कुंवर राजीव चाढ़क के अनुसार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में न्यास द्वारा एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुरमंडल व उत्तरवाहिनी देविका मार्ग स्थित भगवान शिव के अनेक स्थानों के दर्शन का लाभ प्राप्त होगा। यह यात्रा आठ मार्च को प्रात: 8 बजे गणेश्वर घाट उत्तरवाहिनी से आरंभ होकर मंदिर श्री गदाधर अभिमुक्ति केश्वर, रणवेश्वर, भूतेश्वर, रामेश्वर नंद, केश्वर महाकालेश्वर व खरगेश्वर वीरेश्वर के दर्शन करते हुए उमापति महादेव पुरमंडल में जलाभिषेक तथा पूजा-अर्चना सहित संपन्न होगी। यात्रा के दौरान यात्री धोती कुर्ता अथवा पजामा कुर्ता एवं केसरिया पगड़ी, पटका इत्यादि में धर्म ध्वजा लेकर चलने को कहा गया है। समस्त यात्री मार्ग में भजन गाते हुए चलेंगे, जिसमें ढोलक, चिमटा, खड़ताल, शंख आदि सामान साथ ले आ सकते हैं। जोगेश्वर घाट से जल लेने के लिए छोटा लोटा अथवा कुंभ साथ रखें। वहां के जल से उमापति महादेव जी का अभिषेक पुरमंडल में होगा। जो यात्री पैदल नहीं चल सकते, वे अपने वाहन का प्रयोग कर सकते हैं एवं चलने वाले यात्री उत्तरवाहिनी से देविका माई के मार्ग से होते हुए पुरमंडल की तरफ प्रस्थान करेंगे।

----------------

उत्तरवाहिनी-पुरमंडल के लिए जम्मू से विशेष बस सेवा शुरू

उत्तरवाहिनी व पुरमंडल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेएंडके धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से रविवार को जम्मू से इन तीर्थ स्थलों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई। यह विशेष बस पहली बार जम्मू से रवाना हुई। रघुनाथ मंदिर चौक से सुबह करीब दस बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष मुबारक सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रघुनाथ बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बलदेव खुल्लर की ओर से यह बस चलाई जा रही है। बलदेव खुल्लर काफी समय से जम्मू दर्शन के नाम से विशेष बस सेवा चला रहे हैं। बिना छत की इस आधुनिक बस में पर्यटकों को जम्मू शहर के विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सैर भी करवाई जाती है। खुल्लर जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से काफी कम किराया लेकर उन्हें शहर के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाती है। उत्तरवाहिनी-पुरमंडल के लिए भी उन्होंने प्रति यात्री सौ रुपये किराया रखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.