Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उपमुख्यमंत्री झंडी दिखाकर पहले जत्थे को करेंगे रवाना

राज्य ब्यूरो, जम्मू : दो जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों के साथ-साथ प्रशास

By Edited By: Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:39 AM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, जम्मू : दो जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों के साथ-साथ प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। यात्रा के पहले जत्थे को उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह एक जुलाई, शुक्रवार को आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस बीच, मंगलवार को पुलिस के डीआइजी अशकूर वानी, पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान व अन्य अधिकारियों ने यात्री निवास भगवती नगर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया। तीस जून को देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्री निवास पहुंच जाएंगे और उसी दिन उन्हें निवास के अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। यात्री निवास में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यात्री निवास में श्रद्धालुओं के लिए एसआरटीसी का काउंटर, एटीएम मशीन, कैंटीन, प्रोविजन स्टोर उपलब्ध करवाए गए हैं। कड़ी जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। यात्री निवास के बाहर व अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। पुलिस व सीआरपीएफ ने यात्री निवास की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान ने यात्री निवास में सारे प्रबंध देखे और यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों से बेहतर तालमेल से काम करने के लिए कहा। वहीं, करंट पंजीकरण तीस जून को शुरू होगा। इस बीच, कई श्रद्धालु यात्री निवास भगवती नगर में पहुंचे बिना सीधे बालटाल व पहलगाम भी जाएंगे। वहीं जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह का कहना है कि बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए सारे प्रबंध कर लिए गए हैं।