Move to Jagran APP

पंजाब ने की कमाल की वापसी, जीती राष्ट्रीय हॉकी

पंजाब के खिलाड़ी गेंद लेकर उसकी डी तक तो पहुंच जा रहे थे, लेकिन डी के बाहर ही पीएसपीबी के खिलाड़ी हमले खराब कर दे रहे थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Sun, 25 Mar 2018 10:02 PM (IST)Updated: Mon, 02 Apr 2018 10:47 AM (IST)
पंजाब ने की कमाल की वापसी, जीती राष्ट्रीय हॉकी

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आठवीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी में रविवार का दिन पंजाब के दिलेर खिलाडि़यों के नाम रहा। आखिरी मिनट में लगभग असंभव गोल करके सरवनजीत सिंह ने पंजाब को चैंपियनशिप का खिताब दिलवा दिया। खिताबी मुकाबले में पंजाब ने पेट्रोलियम स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को 2-1 से मात दी। वहीं तीसरे स्थान के मैच में एयर इंडिया और रेलवे ने निर्धारित समय तक 1-1 से ड्रॉ खेल। टाईब्रेकर में रेलवे ने एयर इंडिया को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीता।

loksabha election banner

पद्मश्री मुहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला टाईब्रेकर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन, मैच के आखिरी मिनट में पंजाब के गोलकीपर ने अपनी डी से ही लंबा स्कूप लगाकर गेंद को पीएसपीबी पाले में जसजीत सिंह खुल्लर तक पहुंचाया। खुल्लर ने भी लंबा स्कूप लगाकर गेंद को पीएसपीबी के डी के बाहर तक पहुंचा दिया। वहां पीएसपीबी के दो डिफेंडर खड़े थे लेकिन, गेंद सरवनजीत सिंह के बायें तरफ गिरी। सरवनजीत ने शानदार फ्लिक मारकर गेंद को जाल में उलझा दिया। विरोधी गोलकीपर को अपनी जगह से हिलने का मौका तक नहीं मिला, जबकि दोनों डिफेंडर गोल होते और विजेता ट्रॉफी अपने हाथ से निकलते देखते रहे।

इससे पहले पीएसपीबी ने कप्तान तुषार खांडेकर के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की। तीसरे मिनट में ही गुरजिंदर सिंह ने गोल करके पीएसपीबी को 1-0 से आगे कर दिया। पहला क्वार्टर इसी स्कोर के साथ खत्म हुआ। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में पंजाब ने कप्तान गुरबाज सिंह के नेतृत्व में दमदार खेल दिखाया, लेकिन पीएसपीबी ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई। पंजाब के खिलाड़ी गेंद लेकर उसकी डी तक तो पहुंच जा रहे थे, लेकिन डी के बाहर ही पीएसपीबी के खिलाड़ी हमले खराब कर दे रहे थे। यही रणनीति अंत में पीएसपीबी पर भारी पड़ गई।

खतरनाक तरीके से पंजाब के खिलाड़ी को रोकने पर 53वें मिनट में रेफरी ने पीएसपीबी के खिलाफ पेनाल्टी स्ट्रोक का फैसला दिया। सरवनजीत सिंह ने मौके का पूरा फायदा उठाया और गोल करके पंजाब को बराबरी दिला दी। इसके बाद पीएसपीबी ने काउंटर अटैक किए लेकिन, उसे सफलता नहीं मिली। इसके बाद आखिरी मिनट (60वें मिनट) में जो कुछ वह इतिहास बन गया। मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव (खेल) सैयद इफ्तखारूद्दीन, विशिष्ट अतिथि आइओए के ट्रेजरार आनन्देश्वर पांडेय ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.