Move to Jagran APP

हाकी इंडिया ने किया राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन

तीन जनवरी से बेंगलुरू में शुरू हो रहे सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 खिलाडि़यों की सूची जारी की। खिलाड़ियों का चयन सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हाकी इंडिया से मान्यता प्राप्त अन्य टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 08:30 PM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 08:30 PM (IST)
भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, पीटीआइ। हाकी इंडिया ने गुरुवार को तीन जनवरी से बेंगलुरू में शुरू हो रहे सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों की सूची जारी की। खिलाड़ियों का चयन सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप और हाकी इंडिया से मान्यता प्राप्त अन्य टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

loksabha election banner

इस सूची से 33 खिलाडि़यों का चयन एफआइएच प्रो लीग 2022 के मैचों के लिए किया जाएगा। भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,'नया ओलंपिक चक्र शुरू हो चुका है। सब कुछ नए सिरे से आरंभ होगा और हमें अच्छी शुरूआत करनी है। एफआइएच प्रो लीग, एशियाई खेल और शीर्ष स्तर के अन्य कई टूर्नामेंट अगले साल होने हैं। ऐसे में हमें अच्छे 33 खिलाड़ियों के पूल की जरूरत है।'

Year Ender 2021: भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

चयनित खिलाड़ी :

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, के बी पाठक, सूरज करकेरा, प्रशांत कुमार चौहान, पवन, कमलबीर सिंह, पंकज कुमार रजक, आयुष द्विवेदी।

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, मनदीप मोर, संजय, यशदीप सिवाच, दीनाचंद्र सिंह एम, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, मोहम्मद फराज, परमप्रीत सिंह।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबिचंद्र सिंह एम, मारीस्वरन एस, बीजू इक्का, शेषे गौड़ा बीएम, आशीष कुमार टोप्नो, जुगराज सिंह, भरत केआर, लिखित बी एम, केशव त्यागी, सुशील धनवर।

फारवर्ड : सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, एस कार्ती, प्रभजोत सिंह, परदीप सिंह, अभिषेक, अभारन सुदेव, मोहम्मद राहिल, सुखजीत सिंह, पवन राजभर, मोहम्मद उमर।

YEAR ENDER 2021:शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत ने कर दी सबकी बोलती बंद, गाबा में तोड़ा घमंड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.