Move to Jagran APP

¨हदी दिवस भाषण स्पर्धा में बच्चों ने पेश किए विचार

अम्ब : ¨हदी दिवस के उपलक्ष्य पर सुधा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्ब में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 04:30 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 06:06 PM (IST)
¨हदी दिवस भाषण स्पर्धा में बच्चों ने पेश किए विचार
¨हदी दिवस भाषण स्पर्धा में बच्चों ने पेश किए विचार

संवाद सहयोगी, अम्ब : ¨हदी दिवस के उपलक्ष्य पर सुधा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्ब में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आकांक्षा, अदिति, पूनम, वाणी, पलक जसवाल, कविता, शिखा, भू¨पदर, उदय, आंचल, मृदुल, वृंदा, अंकित चौधरी व ईशा शर्मा ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसके जसवाल ने बच्चों को ¨हदी बोलने व ¨हदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, स्कूल की अध्यापिका रजिया कमल, नीरू व एसआर जसवाल ने बच्चों से ¨हदी भाषा के बारे में जानकारी साझा की।

loksabha election banner

इस अवसर पर सुरेंद्र कौंडल, अश्वनी कुमार, उषा शर्मा, मनु राज, सीमा ठाकुर, प्रियंका, पूजा, नीता कुमारी, अनुपम, प्रवीण, नीलम, रजनीश, संजना, कोमल, सुनीता कुमारी, कमलेश व कविता सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

......

कविता पाठ में अंजलि प्रथम

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में ¨हदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। कविता पाठ में अंजली प्रथम, अनु दूसरे व सपना तीसरे स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में आरती प्रथम स्थान पर, दीप्ति दूसरे व तमन्ना तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल तथा कवि अमित शर्मा ने शिरकत की। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता सुरेश कुमार, रवि, र¨वदर, नरेश ने निभाई। प्रधानाचार्य जोगराज ने बच्चों को विद्यालय मे ¨हदी में वार्तालाप करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य सर्वश्री अनिल कुमार, रवि कुमार, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, बलवंत ¨सह, प्यारे लाल, जगदीश चंद, अम्बिका रानी, सुरेश कुमार, अमृत लाल ,शबनम कुमारी, कर्म चंद, परमानंद, रविंद्र कुमार, जसवंत ¨सह, कल्पना शर्मा, शालू देवी रीता व रंजीत उपस्थित रहे।

......

रिया व अनु बाला रही प्रथम

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में प्राचार्य अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में ¨हदी दिवस मनाया गया। इसमें प्रथम स्थान पर रिया शर्मा, द्वितीय निवेदिता व अंकुश, तृतीय स्थान पर निशा व सविता ने अर्जित किया। कविता पाठन प्रतियोगिता में अनु बाला ने प्रथम, शालू देवी ने द्वितीय तथा अलका तृतीय स्थान पर रही।

इस मौके पर महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डा. आरती, प्रो. मदन लाल, प्रो. अनिल शर्मा, राजेश, डा. पूनम शर्मा, मोनिका ठाकुर, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. नंद लाल, डा. किरण ठाकुर, सहित विद्याíथयों में सपना, सचिन कनिका, आकृति, अनु, निशा, मधु आदि उपस्थित रहे।

......

¨हदी में बोलने की शपथ ली

संवाद सहयोगी, बंगाणा : बंगाणा की कुटलैहड़ एकता क्लब की ओर से हथलौण में मातृ भाषा ¨हदी का प्रयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी, प्रधान परवेश पटियाल, नेहरू युवा केंद्र ऊना खंड बंगाणा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी अविनाश शर्मा, चमन, नीतिश, प्रभात, अक्षय, प्रवीण, शुभम, सचिन त्रिलोक, अभय, अभिषेक सहित कई युवाओं ने मातृभाषा ¨हदी का प्रयोग करने का संकल्प लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.