Move to Jagran APP

हिमाचल में राजा-रानी की नहीं आम आदमी की सरकार : शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ऊना में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन वीरभद्र परिवार पर निशाना साधा, वहीं जयराम सरकार की खूब प्रशंसा की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 07:48 PM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 07:48 PM (IST)
हिमाचल में राजा-रानी की नहीं आम आदमी की सरकार : शाह

जागरण संवाददाता, ऊना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ऊना में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन वीरभद्र परिवार पर निशाना साधा, वहीं जयराम सरकार की खूब प्रशंसा की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा हिमाचल में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही जिसमें राजा, रानी और राजकुमार के अलावा किसी को जगह नहीं दी गई लेकिन अब प्रदेश में जनता की सरकार है। कहा स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी हों या नरेंद्र मोदी, सभी को हिमाचल के साथ गहरा लगाव रहा है। यही वजह है कि सरकार ने केंद्र में सरकार बनने के बाद हिमाचली आर्थिक मदद को 44 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये किया। स्वास्थ्य, रेल, मार्ग, पर्यटन हो या अन्य कोई भी क्षेत्र, सभी में दिल खोलकर मदद प्रदान की है। शाह ने कहा उन्हें प्रसन्नता है कि प्रदेश में राजा-रानी की नहीं बल्कि विकास व जनमंच की सरकार है। कहा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कोई सभा है। यह प्रदेश के संगठन की मेहनत का नतीजा है कि इस स्तर पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियां की गई हैं और सभी सम्मेलन में पहुंचे हैं। प्रदेश का महज चार सीटों से आकलन नहीं करते हैं। हिमाचल में संगठन जिस प्रकार की मेहनत कर रहा है, उससे ऐसा संदेश पूरे उत्तर भारत में जाए कि भाजपा की लहर हर तरफ नजर आए। हिमाचल देव और वीरों की भूमि है। यहां से सेना के जवान अपने पराक्रम से देश की सुरक्षा में प्राण न्योछावर करने में अग्रिम पंक्ति में रहे। शाह ने कहा कि वे इस पावन धरा की प्रतिभा और संस्कृति के कायल हैं।

loksabha election banner

----------------

तीनों पद्मश्री का गुणगान

शाह ने अपने संबोधन में हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित की गई तीन हिमाचल प्रतिभाओं का गुणगान किया। कहा कि डॉ. जगतराम, डॉ. ओमेश, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। उनकी प्रतिभा से देश का नाम ऊंचा हुआ है और केंद्र सरकार द्वारा इनकी प्रतिभा को सम्मान देना गर्व की बात है।

.........

पवन राणा को किया याद

शाह ने अपने भाषण में मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री, संगठन पदाधिकारी, मंत्री एवं अन्य लोगों का नाम लिया। विशेष तौर पर संगठन मंत्री पवन राणा का नाम लिया। कहा वह पवन राणा का नाम लेना चाहते हैं, क्योंकि उनका काम बेहद सराहनीय रहा है। ---------------------------------------------

हर लाभार्थी के घर में जलेगा दीपक, बीजेपी झंडे के साथ लेंगे सेल्फी : रामलाल

जागरण संवाददाता, ऊना : ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित पन्ना सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने कहा लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों तक पहुंचने के लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया है। हर कार्यकर्ता के घर पर झंडा लगाया जाएगा। झंडे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में डालने की योजना बनाई गई है। साथ ही हर लाभार्थी के घर में कमल रूपी दीपक जलाने की योजना भी है। 12 फरवरी से दो मार्च तक भाजपा एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है जिसमें हर कार्यकर्ता के घर में भाजपा का झंडा लगाया जाएगा। पांच-दस लोग इकट्ठे होकर झंडे के साथ सेल्फी लेंगे और सोशल मीडिया में डालेंगे। कार्यकर्ताओं को झंडा देने की व्यवस्था मंडल अध्यक्ष करेंगे। इसके अलावा 26 फरवरी को कमल ज्योति कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें एक कमलरूपी दीपक हर लाभार्थी परिवार को दिया जाएगा। इसके अलावा नेता और कार्यकर्ता एक जगह इकट्ठे होकर दीपक जलाएंगे। नरेंद्र मोदी एक दिन पूरे देश के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। हर मंडल पर इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। टीवी के अलावा यूट्यूब और नमो एप पर लोग मोदी से जुड़ सकते हैं। दो मार्च को सुबह 10 से पांच बजे तक बाइक रैली निकाली जाएगी। हर बूथ से करीब पांच बाइक सवार शामिल होंगे। विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होगा।

-----------------

हिमाचल में संगठन मजबूत : जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल में संगठन मजबूत है। 17 विधानसभा क्षेत्रों से पन्ना प्रमुख आए हैं, यह शुभ संकेत है। प्रदेश में सरकार को बने एक साल एक महीना व एक दिन हुआ है और आज राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं। संगठन से सरकार बनती है, यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए। सरकार ने संगठन को सर्वोपरि माना है, जबकि लोगों के सीधा-संवाद किया गया है।

------------------

पन्ना प्रमुख करें मेहनत : धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता विश्वभर में है पर यह नहीं भूलना चाहिए कि यह चुनाव है। हर कार्यकर्ता को अपने पन्ने के मतदाताओं को मार्क करना है। इसमें यह भी देखना है कि कौन सा मतदाता हमारा पक्का है और कौन सा विरोधी है और कौन सा न्यूट्रल है। हर मतदाता को अपने साथ जोड़ना है। अगर आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए इतनी दूर से यहां पहुंच सकते हैं तो अपने क्षेत्र में 30 लोगों को जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है।

-----------------------------------

लम्हों की खता सदियां भुगतती हैं : शांता

भाजपा सांसद शांता कुमार ने कहा वर्ष 2014 के चुनाव में केंद्र और शिमला में हमारी सरकार नहीं थी। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही दोनों जगह हमारी सरकार बनी। दुख है कि प्रदेश में मात्र चार सीटें ही है, अगर चार पांच और होती तब उन्हें भी भाजपा की झोली में डालते। कहा चुनाव युद्ध की तरह होता है, इसमें कोई कमी न रहे, कोई लापरवाही न हो। क्योंकि कई बार लम्हों की खता सदियों तक भुगतनी पड़ती है। पन्ना प्रमुख से एक भी वोटर न छूटे, इसलिए वह खुद भी मैदान में जाएंगे।

----------------

मुझे लीड दिलाएं कार्यकर्ता : अनुराग

सांसद अनुराग ठाकुर ने भाषण में अपने लिए कार्यकर्ताओं से भारी लीड दिलाने का आग्रह किया। कहा भाजपा कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीतती है। भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में मोदी ने कार्य किया है और एक भी आरोप सरकार पर कोई नहीं लगा सकता। केंद्र ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दो बड़े स्तर के मेडिकल संस्थान,

देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय, हमीरपुर में मेडिकल कालेज, रेलनेटवर्क जैसे कई प्रोजेक्ट दिए। कांग्रेस के समय तो बातों में ही यह लटके रहे, लेकिन सरकार ने चार साल का काम चार माह में कर दिखाया।

------------------

अब कांगड़ा में होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन : सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा हमीरपुर संसदीय के क्षेत्र में पन्ना प्रमुख, बीएलए, ग्राम केंद्र प्रमुख चुनाव के लिए मैदान में जुटे हैं। अब कांगड़ा में 24 फरवरी को पन्ना सम्मेलन कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार ने हर वर्ग के हितों की पैरवी करते हुए 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रयास किया और जिस पर कार्य भी शुरू हो चुका है। चुनाव में भाजपा का लक्ष्य मेरा बूथ सबसे मजबूत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.