Move to Jagran APP

चार पहिया वाहनों का सफर बढ़ा, दोपहिया को राहत

नंगल में फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने की वजह से लोगों को अब दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 07:00 AM (IST)
चार पहिया वाहनों का सफर बढ़ा, दोपहिया को राहत
चार पहिया वाहनों का सफर बढ़ा, दोपहिया को राहत

सतीश चंदन/राजेश डढवाल, ऊना

loksabha election banner

नंगल में फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने की वजह से चंडीगढ़ को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े वाहनों के लिए करीब छह माह के लिए बंद रहेगा। दोपहिया वाहन इस एनएच से आ-जा सकते हैं। ट्रैफिक रूट बदला गया है, जिस कारण लोगों को स्टेट हाईवे पर छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।

राजीव गांधी चौक के निकट बने रेलवे क्रासिग फाटक बंद किया गया है। ऊना से चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को मैहतपुर से वाया नया नंगल एनएफएल चौक से मोजोवाल, छोटे-बाल, भुट्टो, पस्सी वाल, पलासी, नानग्रां, भनाम, भलाण, अलगरां, सेंसोबाल, कलमां दा मोड़, झज चौंक से अगमपुर कस्बे की तरफ से जाना होगा। यह मार्ग सीधे श्री आनंदपुर साहिब में निकलता है।

नंगल में फोरलेन फ्लाईओवर के निर्माण की कवायद शुरू होने के बाद एनएचएआइ ने भी कमर कस ली है। इस दौरान ऊना से चंडीगढ़ होकर जाने वालों को निश्चित अवधि से अधिक समय लगेगा। प्रबंधन द्वारा आने-जाने के लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ते दिए गए हैं। नंगल गोल चक्कर के आसपास ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए सुबह और शाम ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है। जो दिन-रात व्यवस्था बनाने में जुटे होंगे। 24 घंटे तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी

ऊना शहर से होकर मैहतपुर से नया नंगल के एनएफएल चौक पर दूरवर्ती जगहों से आने वाले वाहनों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पंजाब पुलिस ने यातायात सुविधा मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। 24 घंटे पुलिस टीम जिसमें एक एएसआइ व हेड कांस्टेबल तैनात रहेगा। ऊना से नंगल जाने वाली बसों के लिए एनएफएल चौक अस्थायी बस अड्डा

ऊना से नंगल को जाने वाली जो हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें व प्राइवेट बसें हैं वे अब डैम के ऊपर से यातायात बंद होने की सूरत में एनएफएल चौक तक रुकेंगी। अब जो ऊना से बसों में सवार होकर नंगल व श्री नयनादेवी को जाना चाहेगा उन्हें नया नंगल के मुख्य चौक से थ्री-व्हीलर से जाना पड़ेगा। नंगल से संतोषगढ़, भलाण व मैहतपुर और ऊना को जाने वाले यात्रियों को भी थ्री-व्हीलर से आना पड़ेगा। अधिकांश लोग ऐसे हैं जो कि पैदल चलकर एनएफएल चौक पर बस ले रहे हैं। वहीं, ऊना की तरफ से बसों में आने वाले लोग भी इसी चौक से पैदल चलकर नंगल की तरफ आ रहे हैं। नंगल में टी-प्वाइंट मार्ग से डायवर्ट से बढ़ी परेशानी

नंगल डैम के टी-प्वाइंट मार्ग से डायवर्ट किए गए ट्रैफिक के कारण इस तंग मार्ग पर वाहनों की भीड़ बढ़ चुकी है। ऊना से नंगल-पंजाब समेत अन्य राज्यों चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सब-वे न बनने से बढ़ी दिक्कतें

नंगल में फ्लाईओवर बनाने से पहले ही संबंधित विभाग की तरफ से सब-वे का निर्माण किया होता तो शायद हजारों लोग परेशान न होते। नंगल डैम से गुजरते मार्ग के अलावा और कोई ऐसा विकल्प मार्ग अभी तक इलाकावासियों को नहीं मिला है। टोल फ्री नंबर होना चाहिए जारी

बेशक ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा आदि से जाने वाले वाहनों के लिए मैहतपुर से वाया नया नंगल के सेक्टर-दो के मुख्य मार्ग से होते हुए नंगल एनएफएल चौक पर जाना पड़ेगा। ऐसे में ऊना व नंगल प्रशासन को टोल फ्री नंबर जारी करने चाहिए थे। ऊना-नंगल से चंडीगढ़ जाने वाले इस बात का रखें ख्याल

जो भी लोग निजी वाहनों समेत सरकारी व प्राइवेट बसों से जाएंगे उनके लिए नए रूट से जाने का पालन करना होगा। मोबाइल फोन पर नया नंगल से झज चौक, से अगमपुर कस्बे को गूगल मैप पर सर्च करें तो भी किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। ऊना समेत अन्य जिलों से नंगल होकर जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों को यही अपील की है कि वह निर्धारित किए ट्रैफिक रूट से जाएं।

-राघव शर्मा, उपायुक्त ऊना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.