खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी
बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते लमलैहड़ी गांव में वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध ढंग से खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की है। वन विभाग ने इस संबंध में सदर पुलिस थाना की टीम को सूचित किया। एएसआइ कुलदीप कुमार मौके पर टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के बयान दर्ज करने के बाद वन संरक्षण अधिनियम व चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान सिकंदर सिंह निवासी गांव लमलैहड़ी के रूप में हुई है।