आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मांगा हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान

आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने मांगों के समर्थन में शनिवार को चितपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह को उनके अम्ब स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यूनियन प्रधान आशा कुमारी की अगुआई में विधायक को दिए ज्ञापन में यूनियन के सदस्यों ने सरकार से प्री-प्राइमरी स्कूलों में सौ फीसद नियुक्तियां आंगनबाड़ी से ही करने की मांग उठाई है।