Move to Jagran APP

गुरु रविदास ने मानवता को दिया समता, समभाव व सेवा का मंत्र

कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गुरु रविदास जी ने मानवता को समता समभाव सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 09:11 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 09:11 PM (IST)
गुरु रविदास ने मानवता को दिया समता, समभाव व सेवा का मंत्र
गुरु रविदास ने मानवता को दिया समता, समभाव व सेवा का मंत्र

संवाद सहयोगी, बंगाणा : कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गुरु रविदास जी ने मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी। ईश्वर के प्रति असीम प्रेम को दर्शाते हुए उन्होंने सामुदायिक और सामाजिक जीवन के सुधार के लिए अपनी कविताओं और लेखन के माध्यम से विविध प्रकार की शिक्षाएं और संदेश दिए। हमारी संस्कृति के स्वभाव में कहीं भी ऊंच-नीच अथवा छुआछूत का भाव नहीं था, लेकिन बाहरी आक्रमणकारियों ने हमारे ज्ञान-विज्ञान व धार्मिक साहित्य को नष्ट किया।

loksabha election banner

वीरेंद्र कंवर शनिवार को कुटलैहड़ विधानसभा के अंतर्गत गुरु रविदास सभा विभौर साहिब मंदिर कमेटी की ओर से गुरु रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरु रविदास जी की ओर से दर्शाए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इससे पूर्व गुरु रविदास सभा विभौर साहिब मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री ने चंगर क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी व सड़क से संबंधित समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल, डीपीओ राहुल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, अधीक्षण अभियंता अरविद सूद, एक्सईएन लोक निर्माण शशिपाल धीमान, उपनिदेशक पशुपालन विभाग जयसिंह सेन, एसडीओ जलशक्ति विभाग हरभजन सिंह, रविदास सभा कमेटी व चंगर क्षेत्र प्रधान सुनील कुमार व उपप्रधान कुलवीर सिंह, प्रधान थड़ा गुरनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

उधर, खरयालता पंचायत के गांव लालशाह बही में गुरु रविदास जयंती मनाई गई। श्री गुरु रविदास महासभा कमेटी सदस्यों द्वारा झंडा रस्म अदा करने के बाद पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान अशोक शर्मा, कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राम नाथ सरोआ, उपप्रधान सुरेश कुमार सहित कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

---

संगत को गुरु वाणी से जोड़ा

संवाद सहयोगी, हरोली : गुरु रविदास सभा खड्ड की ओर से गुरु रविदास के प्रकाशपर्व पर भंडारा और सत्संग कराया गया। कमल बाबा ने संगत को गुरु की वाणी से जोड़ा। सभी ने एकता, समानता व भाईचारा कायम करने का प्रण लिया। ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर ने लोगों का आह्वान किया कि वे गुरु महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करें।

---

संतोषगढ़ में अदा की झंडा रस्म

संवाद सहयोगी, संतोषगढ़ : नगर परिषद संतोषगढ़ के एतिहासिक श्री गुरु रविदास मंदिर में गुरु महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रभातफेरियों के बाद श्री आदि प्रकाश रत्नाकर सागर के भोग डाले गए। मंदिर कमेटी के प्रधान बलवीर सिंह बबलू की अगुआई में झंडा रस्म अदा की गई। युवाओं सहित महिला मंडल के सदस्यों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीर लाल सिघा, उपप्रधान अमरजीत, सचिव बलराम महे, ऑडिटर सुखराम, कोषाध्यक्ष मंगत राम राणु, सदस्य अमरजीत पिकू, जतिन कपिला, सोनू कुमार, हंसराज, सुरेंद्र बस्सी, वीरेंद्र नाथ, मोनू सिघा, नरेश सिघा, रवि सिघा, मदन लाल मौजूद रहे।

-----

अम्ब में श्रद्धाभाव से मनाया प्रकाशोत्सव

संवाद सहयोगी, अम्ब : श्री गुरु रविदास जी महाराज मंदिर कमेटी एवं दलित कल्याण सभा अम्ब द्वारा संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। श्री रविदास मंदिर अम्ब में चितपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह व हिमुडा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने शिरकत करके श्रद्धालुओं के साथ निशान साहिब की रस्म अदा की। भंडारे का आयोजन भी किया गया।

---

सतीश शर्मा बनाएंगे गुरु रविदास मंदिर की चारदीवारी व मुख्य गेट

संवाद सूत्र, बड़ूही : घुसाड़ा गांव में श्री गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सतीश कुमार शर्मा ने श्री गुरु रविदास मंदिर धुसाड़ा की चारदीवारी और मुख्य गेट बनाने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान नीरू बाला, उपप्रधान सहदेव, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार, गुरदेव चंद, नोडल जस्सल युवा क्लब धुसाड़ा के सदस्य समेत सभी गांववासी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.