Move to Jagran APP

जिले की बेटियों ने फिर भरी ऊंची उड़ान

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले में एक फिर बेटियों ने बाजी मारी हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 08:48 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 06:40 AM (IST)
जिले की बेटियों ने फिर भरी ऊंची उड़ान
जिले की बेटियों ने फिर भरी ऊंची उड़ान

संवाद सहयोगी, ऊना : सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले में एक फिर बेटियों ने बाजी मारी हैं। ऊना में लगभग 22 सीबीएसई पैटर्न पर आधारित स्कूल है जिनमें करीब एक हजार बच्चों ने परीक्षा दी थी। लगभग सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हालांकि परीक्षा परिणाम में जिले का कोई छात्र मेरिट सूची में नहीं आया है पर स्कूल स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इन स्कूलों के घोषित परीक्षा परिणाम में पिछले परीक्षा परिणामों की तरह बेटियां टॉपर रही हैं।

loksabha election banner

-------

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल दौलतपुर चौक का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

संवाद सूत्र, दौलतपुर चौक : 10वीं के परीक्षा परिणाम में महर्षि विद्या मंदिर स्कूल दौलतपुर चौक का परिणाम  शत-प्रतिशत रहा। सभी छात्र अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं। नीतिका शर्मा ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नीतिका ने एसएसटी में 100 में से  100 अंक,  आइटी में 99 अंक तथा हिदी में 98 अंक प्राप्त किए हैं। हरमीत कौर तथा आराधना ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अनमोल कौशल, अंकित बेदी तथा कृतिका ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के तीन छात्रों ने साइंस में 100 में से 95, दो छात्रों ने  गणित में 100 में से 95, एक छात्र ने अंग्रेजी में 100 में से 95 अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य आरसी त्यागी एवं स्कूल स्टाफ ने छात्रों को बधाई दी।

-------------

35 में से 33 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास

संवाद सहयोगी, बंगाणा : केंद्रीय विद्यालय बंगाणा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 35 में से 33 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। विद्यालय के छात्र हर्षित शर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान रामानुज रमन ने 93.6 प्रतिशत अंकों एवं तीसरा स्थान दृष्टि ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया। प्राचार्य एसडी लखनपाल ने शत-प्रतिशत एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की है।

---------------

96 प्रतिशत अंक लेकर सुहानी प्रथम रही

संवाद सहयोगी, ऊना : रॉकफोर्ड डे-बोर्डिग सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। सुहानी शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। सिमरन 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर, श्रुति 89 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। अक्षिता 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में चौथे और सुदिव्यांशी नड्डा 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही। प्रधानाचार्य शगुन सिक्का, स्कूल शिक्षा सलाहकार एमआर शर्मा, स्कूल प्रबंधक विनोद आनंद, पुनीत आनंद व सुमित आनंद ने बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में जिले का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 79 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा में प्रथम स्थान खुशबू ने 500 में से 470 यानी 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर प्रीति भारद्वाज ने 473 यानी 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्राचार्य अनूपा ठाकुर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी।

-------------------

छात्रा सान्या ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए

संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : एएनएम इंटरनेशनल स्कूल टाहलीवाल का 10वीं कक्षा का परिणाम सराहनीय रहा है। छात्रा सान्या ने 91 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सानिया ने गणित में 95, हिदी में 94, अंग्रेजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढि़या प्रदर्शन किया है। निशांत ने 84 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है। निशांत ने गणित में 93, हिदी में 91 व पंजाबी में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य विजेता राणा व स्कूल के चेयरमैन अरुण नैय्यर ने छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।

-------------

विद्यार्थियों व अभिभावकों को दी बधाई

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : एमआइए डीएवी पब्लिक स्कूल मैहतपुर का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा जगजोत कौर ने 93 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। आनंदिता धीमान ने 89 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व प्रिज्ञा ज्योति ने 88.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। विद्यालय के संस्थापक अरुण नैय्यर, प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य अंजू शर्मा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों को बधाई दी।

-----------------

संवाद सहयोगी, गगरेट : डीएवी पब्लिक स्कूल अंबोटा के छात्रों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। स्कूल के 132 छात्रों ने उक्त परीक्षा में भाग लिया था। स्वास्तिक, सानुज व सुनिधि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। आस्था पुरी, अंशिका, अनिरुद्ध, तनु, यशिता, अनन्या, सक्षम, सानुज, आयुष, गौरी, पारुल, सुनिधि, स्वास्तिक, व तनिष्क ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के चेयरमैन अरविद घई, मैनेजर जीके भटनागर, वाइस चेयरमैन केसी कतना ने बच्चों की सफलता पर सभी को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.