Move to Jagran APP

प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्त कार्रवाई करें अधिकारी

जनमंच जनता का मंच है जिसे जनता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कार्यांवित किया जा रहा है।

By Edited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 07:38 PM (IST)Updated: Mon, 03 Dec 2018 03:00 AM (IST)
प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्त कार्रवाई करें अधिकारी

संवाद सहयोगी, सोलन : जनमंच जनता का मंच है, जिसे जनता के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। शिक्षा, संसदीय मामले तथा विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नालागढ़ की ग्राम पंचायत नवांग्राम में जनमंच में यह बात कही। उन्होंने लोगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संदेश भी सुनाया। उपायुक्त सोलन, एसडीएम नालागढ़ व विभिन्न राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओं को समय सीमा में सुलझाएं।

loksabha election banner

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले व खड्डों में गंदा पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जनमंच में कुल 396 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई। इनमें से 115 शिकायतें एवं मांगें पूर्व जनमंच अवधि में प्राप्त हुई। 35 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। 53 हिमाचली प्रमाणपत्र, चार चरित्र प्रमाण पत्र, 22 समुदाय प्रमाणपत्र, 23 आय प्रमाणपत्र, आठ कानूनी वारिस प्रमाणपत्र, 10 अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र तथा 30 अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी किए। 19 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई।

चार हल्फनामें भी तैयार किए। 248 इन्तकाल किए। इसके अतिरिक्त 42 व्यक्तियों को पेंशन प्रमाण पत्र जारी किए। जनमंच में 80 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया। स्वास्थ्य विभाग के नि:शुल्क शिविर में 721 रोगियों की जांच की गई। 164 व्यक्तियों के नेत्र जांचे। 42 लोगों का दंत परीक्षण किया। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में 325 रोगियों की जांच की गई। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में 145 पशुपालकों का पंजीकरण किया गया। विभाग द्वारा दूध के 26 नमूने एकत्र किए गए। उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि शेष समस्याओं का समाधान समयबद्ध किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद वीरेंद्र कश्यप, दून के विधायक परमजीत ¨सह पम्मी, नालागढ़ के पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर, नालागढ़ के विधायक लख¨वद्र राणा, दर्शन सिंह सैणी, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, एसपी बद्दी बिंदू रानी सचदेवा आदि मौजूद रहीं। बेटियों को किया सम्मानित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनमंच में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने ग्राम पंचायत नवांग्राम की नव्या पुत्री सुमन बाला, मुस्कान पुत्री नजमा, ग्राम पंचायत भोगपुर की साजिया पुत्री फातिमा, ग्राम पंचायत पंजैहरा की मन्नत पुत्री सुमन व ग्राम पंचायत भोगपुर की बबीता पुत्री प्रोमिला को सम्मानित किया।

पंचायत बगलेहड़ की अर्पिता पुत्री सुनैना, कृतिका पुत्री अंजू कुमारी, अवनी पुत्री कुलतार, ग्राम पंचायत खिलियां की प्रिया राणा पुत्री अजमेर ¨सह व ग्राम पंचायत पंजेहरा की सिमरन पुत्री हेमराज को 10-10 हजार रुपये की एफडी दी। पंजैहरा के निकुंज, वंश तथा ग्राम पंचायत भोगपुर के ध्रुव ठाकुर का अन्न प्राशन्न संस्कार भी संपन्न करवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.