Move to Jagran APP

केंद्र के चार साल पूरे होने पर हिमाचल को मिली तीन सौगातें

हिमाचल में मार्च 2019 तक हर घर में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) उपलब्ध करवाया जाएगा। केंद्र में भाजपा के चार साल पूरे ाहोने पर प्रदेश में तीन नई योजनाएं शुरू की गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 10:20 PM (IST)
केंद्र के चार साल पूरे होने पर
हिमाचल को मिली तीन सौगातें
केंद्र के चार साल पूरे होने पर हिमाचल को मिली तीन सौगातें

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में मार्च 2019 तक हर घर में घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। हिमाचल देश का पहला राज्य बन जाएगा जहा हर घर की रसोई धुआ रहित होगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में तीन योजनाओं जनमंच, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व गृहिणी सुविधा योजना के शुभारंभ पर कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देते हुए कहा ये सभी योजनाएं केंद्र सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर शुरू की गई हैं।

loksabha election banner

गृहिणी सुविधा योजना के तहत सरकार करीब 3500 रुपये का लाभ प्रदान करेगी। इस वर्ष 33,600 महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश में अभी करीब एक लाख परिवार हैं जिनके पास एलपीजी क्नेक्शन नहीं हैं। जनमंच हर माह के पहले रविवार को आयोजित किया जाएगा। वहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने गृहिणी सुविधा योजना, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनमंच कार्यक्रम व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी दी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सरकार के कार्यो की सराहना की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 18 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन के दस्तावेज

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दिशानिर्देशिका का भी विमोचन किया। उन्होंने 18 लाभार्थियों को हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन के दस्तावेज प्रदान किए। धूमल ने की जयराम व अधिकारियों की तारीफ

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यो की सराहना करने के साथ प्रदेश के अधिकारियों की भी तारीफ की। उन्होंने अधिकारियों के लिए अलग से तालियां बजवाई। उन्होंने कहा कि सरमार की सफलता उसके अधिकारियों पर निर्भर करती है। प्रदेश सरकार वादों को पूरा करने के साथ जो वादे नहीं भी किए हैं, उन्हें पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना उद्योग विभाग की प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने वाली सरकार द्वारा वित्तपोषित सबसे बड़ी योजना है। नहीं पहुंचे मंडी के दो मंत्री व शांता कुमार

प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम से मंडी के दो मंत्री सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार नदारद रहे।

--------- जनमंच में दूर होंगी लोगों की शिकायतें

जनमंच योजना से लोक शिकायतों के निवारण में सहायता मिलेगी। मंत्रियों व सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों को हर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित बनानी होगी। ग्राम पंचायतें व शहरी स्थानीय निकाय करेंगे लाभार्थियों का चयन

गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायतों व शहरी स्थानीय निकायों द्वारा किया जाएगा। यह सुविधा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में ऑनलाइन करना होगा आवेदन

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में हिमाचल के 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा मासिक बैठक में स्वीकृति दी जाएगी। स्वरोजगार इकाई को 50 लाख रुपये तक की इकाई लगाने के लिए 90 फीसद ऋण, पुरुषों के लिए 25 फीसद ऋण व महिलाओं के लिए 30 फीसद ऋण वापसी की सीमा पांच से सात वर्ष निर्धारित की गई है। एक लाख परिवारों को गैस कनेक्शन के लिए चाहिएं 35 करोड़ रुपये

हिमाचल में करीब एक लाख परिवार हैं जिनके पास एलपीजी क्नेक्शन नहीं हैं। गृहिणी सुविधा योजना के तहत करीब 3500 रुपये में सरकार गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर आदि प्रदान करेगी। इस तरह सरकार को करीब 35 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि सरकार ने इसके लिए बजट में 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस योजना के लिए जितने धन की आवश्यकता होगी, उपलब्ध करवाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.