Move to Jagran APP

अब नजदीक से निहार सकेंगे शिमला की सुंदरता, रोपवे का खाका तैयार

Ropeway in Shimla शिमला में रोपवे बिछाने का खाका अब तैयार हो गया है रोपवे से पर्यटक 31 स्थानों पर जा सकेंगे।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 08:28 AM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 08:28 AM (IST)
अब नजदीक से निहार सकेंगे शिमला की सुंदरता, रोपवे का खाका तैयार
अब नजदीक से निहार सकेंगे शिमला की सुंदरता, रोपवे का खाका तैयार

शिमला, जेएनएन। पर्यटकों सहित लोगों का राजधानी शिमला की सुंदरता को नजदीक से निहारने का सपना जल्द साकार होने वाला है। राज्य सरकार की ओर से गठित रोपवे कॉरपोरेशन ने शिमला में रोपवे का जाला बिछाने का पूरा खाका खींच लिया है। इसका बजट केंद्रीय मंजूरी के बाद वित्त पोषण के लिए भेजा जाना है। 1015 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट इसके लिए तैयार किया है। शहर में 31 स्थानों पर शहरवासी और सैलानी रोपवे से जा सकेंगे।

loksabha election banner

रोपवे बनाने का काम तारादेवी मंदिर से शुरू होगा। इसका पहला रोपवे तारादेवी, आइएसबीटी, पुराना बस अड्डा, लिफ्ट से होते हुए छोटा शिमला तक जाएगा। वहीं दूसरा रोपवे आइएसबीटी से लिफ्ट होते हुए रिज मैदान, लक्कड़ बाजार, संजौली तक पहुंचेगा। इसी तरह तीसरा रोपवे पुराने बस अड्डे से खलीणी कुसुम्पटी, न्यू शिमला से होते ही पंथाघाटी तक पहुंचेगा। चौथा रोपवे आइएसबीटी से समरहिल होते हुए आसपास से पूरे क्षेत्रों को जोड़ेगा। पांचवां रोपवे आइएसबीटी से टूटीकंडी रामनगर के एरिया को कवर

करेगा। इसका पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त निरीक्षण भी कर लिया है। अब फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए प्रस्ताव भेजा जाना है। रोपवे कॉरपोरेशन के मुख्य महाप्रबंधक अजय शर्मा ने माना कि इसका प्रोजेक्ट तैयार है। दिल्ली में इसी मसले पर दो दिन तक बैठक चल रही है। 

 न जाम का डर और देरी की चिंता

रोपवे बनने से शहर में न ही जाम का डर सताएगा और न ही ऑफिस में देरी से पहुंचने की चिंता। वर्तमान में शहर में सड़कों पर पीक आवर यानी सुबह और शाम के समय रोजाना जाम लगता है। इससे शहरवासियों को ऑफिस पहुंचने से लेकर शाम के समय घर जाने तक में जाम से जूझना पड़ता है।

 1015 करोड़ का तैयार किया है प्रोजेक्ट

शहर में रज्जू मार्ग का जाल बिछाने के लिए कॉरपोरेशन ने 1015 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसे वित्त पोषण किसी एजेंसी से करवाया जाना है। फिलहाल केंद्र सरकार के पास इसे भेजा गया है। केंद्र की हरी झंडी के बाद ही विश्व स्तरीय एजेंसी के पास इसका प्रस्ताव मंजूरी को भेजा जाना है।

 रोपवे कॉरपोरेशन कर रही है काम

कॉरपोरेशन ने पूरे प्रोजेक्ट में कहां-कहां सवारियां उठाने व उतारने का स्थल होगा, इसे तैयार कर लिया है। इसके लिए कितनी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, इसका केस फॉरेस्ट क्लीयरेंस का बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन, वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट बना ली ह

28 फरवरी से पहले किए जाएं 29 प्रोजेक्टों के टेंडर : निगम आयुक्त

स्मार्ट सिटी शिमला के तहत शहर को सुंदर बनाने का काम नगर निगम ने तेजी से शुरू कर दिया है। निगम के आयुक्त पंकज राय ने अधिकारियों के साथ पांच घंटे तक इसके प्रोजेक्टों पर कैसे काम किया जा सकता है पर बैठक कर पूरा खाका तैयार किया। 14 विभागों के अधिकारियों को आयुक्त ने आदेश दिए कि 28 फरवरी से पहले ही सभी प्रोजेक्टों के टेंडर शुरू होने चाहिए। इसमें 29 काम शामिल हैं। शहर में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम अगले छह महीने में जमीन पर दिखाई दे सकें, इस पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शहर में पहले चरण में बाजार में बनी निगम की दुकानों से लेकर स्टॉल को नए और आकर्षक तरीके से बनाया जाना है। इससे पहले मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने स्मार्ट सिटी की बीओडी में साफ कर दिया था कि जल्द ही इसके काम शहर में होते दिखने चाहिए। इसलिए कब तक टेंडर करने हैं, कब से काम शुरू होने हैं, इन सभी प्रोजेक्टों पर काम समयबद्ध तरीके से करने की जरूरत है। बैठक में संयुक्त आयुक्त अजीत भारदाज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सफर में छूट गया हमसफर का साथ, पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा

खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से रहेगी नजर

शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। राजधानी को स्मार्ट बनाने के बाद कहीं असामाजिक तत्व कूड़ा फेंक कर इसे खराब न करें, इस पर नजर रखने के लिए शहर 71 लाख रुपये खर्च कर कैमरे लगाए जाएंगे। नगर निगम सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। प्रशासन इसका शुभारंभ रिज मैदान के टका बैंच से करेगा। इसके बाद शहर में जिन स्थानों पर कूड़ा फेंका जाता है, वहां पर इन्हें लगाया जाना है। इसी तरह से जहां पर  पार्षद मांग करेंगे, वहां भी उन्हें लगाया जा सकेगा। प्रशासन का दावा है कि शहर के 34 वार्डों में अलग-अलग स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें कूड़ा फेंकते जो भी पाया जाता है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 आरोप साबित हुआ तो दूंगा एक करोड़ का ईनाम, आरोपित ने जांच एजेंसी को दी चुनौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.