Move to Jagran APP

Lockdown: पचास फीसद सवारियां बैठाने से बस ऑपरेटरों का इनकार, थमे रहेंगे पहिये

Lockdown बस ऑपरेटरों ने 50 प्रतिशत सवारियां बैठाकर बस चलाने से इंकार कर दिया उनका कहना है कि वे पहले ही घाटे में हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 01:54 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 01:54 PM (IST)
Lockdown: पचास फीसद सवारियां बैठाने से बस ऑपरेटरों का इनकार, थमे रहेंगे पहिये
Lockdown: पचास फीसद सवारियां बैठाने से बस ऑपरेटरों का इनकार, थमे रहेंगे पहिये

शिमला, राज्य ब्यूरो। निजी ऑपरेटर पचास फीसद सवारियां बैठाकर सड़कों पर बसें दौड़ाने के लिए अभी सहमत नहीं है। सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने निजी ऑपरेटर संघ के साथ बैठक की। इसमें मंत्री ने पूछा कि आप क्षमता से आधी सीटों पर सवारियां बैठाएंगे या नहीं?

loksabha election banner

इस पर निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर, महासचिव रमेश कमल से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पहले ही घाटे में हैं, लेकिन सरकार शारीरिक दूरी का फार्मूला अपनाएगी तो उस सूरत में बस ऑपरेटरों को सबसिडी दी जाए। मंत्री ने बसें जल्द चलाने के कोई संकेत नहीं दिए। बैठक को परिवहन मंत्री  गोविंद ठाकुर एवं निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया ने भी संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि छह सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई।

परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की निजी बस ऑपरेटर का टोकन टैक्स और विशेष पथ कर से संबंधित कोई भी मसला हो इस पर प्रदेश सरकार निजी बस ऑपरेटरों की हर संभव मदद करेगी। निदेशक कैप्टन जीएम पठानिया ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं को निपटने के लिए हर संभव प्रयास होंगे।

दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ तब्लीगी कनेक्शन की जानकारी छिपाने और लोगों की जान को खतरे में डालने पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक नकड़ोह निवासी हशमत है और दूसरा बंगाणा उपमंडल के चौकीमन्यार गांव का सुमीन मोहम्मद है। इन दोनों पर तब्लीगी जमात के संक्रमित लोगों के साथ रहने और दिल्ली मरकज से लौटकर समय पर पुलिस को सूचना न देने का आरोप लगा है। सुमीन पर क्वारंटाइन होने के बावजूद दूसरे लोगों से मिलकर उनकी जान को खतरे में डालने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्वारंटाइन में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब एफआइआर दर्ज 

शिमला में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसआर मरडी ने कहा कि होम क्वारंटाइन में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब एफआइआर दर्ज होगी। पुलिस क्वारंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रही है। कानून तोड़ने वालों को घरों से स्कूलों या दूसरी जगहों पर भेजा जाएगा।

 जमातियों की पहचान, जानकारी छिपाने पर एफआइआर 

प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोग की पहचान करने की मुहिम जारी है। सोमवार को तब्लीगी जमात से जुड़े 70 और लोगों की पहचान की गई है। अब तक 915 लोगों की पहचान हो गई है। इनमें वे लोग भी हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई मरकज से लौटे थे या उनके संपर्क में आए हैं।

रविवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक पहचान या जानकारी छिपाने पर एक और एफआइआर दर्ज हुई है। अब तक जमातियों के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 30 हो गई है। इनमें 110 लोगों को आरोपित बनाया गया है।

घरेलू  हिंसा की करें शिकायत

अगर कोई व्यक्ति घरेलू  हिंसा  करता है तो उसकी 112 पर शिकायत करें। इसमें राशन की जमाखोरी करने वालों की भी शिकायत हो सकेगी। पुलिस प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में राशन की कोई कमी नहीं है।

पर्यावरण का करें संरक्षण

डीजीपी ने कहा कि लोग पर्यावरण का संरक्षण करें। धरती मां को बचाने के लिए हमें धर्मगुरु दलाईलामा के सूत्र पर अमल करना चाहिए। हम पर्यावरण के साथ निकट भविष्य में भी छेड़छाड़ न करें। चंद पैसों की खातिर अवैध खनन न करें।

मरडी की अपील, पुलिस के साथ न करें दुर्व्यवहार

 डीजीपी ने पंजाब पुलिस के एएसआइ के हाथ काटने की घटना पर चिंता जताई। कहा कि अगर हिमाचल में ऐसी घटनाएं हुई तो पुलिस कड़ी कारवाई करेगी। लोगों से अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस कर्मियों के साथ र्दुव्‍यवहार न करें। सड़कों पर खड़े कर्मचारियों के साथ विनम्रता के साथ पेश आएं। यही बात पुलिस कर्मियों पर भी लागू होती है।

 LIVE Mumbai, Nagpur, Dharavi Coronavirus Update: धारावी में छह और नागपुर में सात नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.