Move to Jagran APP

Shimla News: किन्नौर में 72 संपर्क मार्ग और पूह से नाको एनएच बंद

शिमला के किन्नौर जिले में 72 संपर्क मार्ग और पूह से नाको एचएच बंद कर दिया गया है। हिमपात के चलते पोवारी से किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 505 पर 20 घंटे तक यातायात बाधित रहा। रामपुर उपमंडल में 72 में से 65 ट्रांसफार्मर ठीक किए।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Wed, 01 Feb 2023 09:12 AM (IST)Updated: Wed, 01 Feb 2023 09:12 AM (IST)
Shimla News: किन्नौर में 72 संपर्क मार्ग और पूह से नाको एनएच बंद
किन्नौर में 72 संपर्क मार्ग और पूह से नाको एनएच बंद

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में लगातार दो दिन हुए हिमपात के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहने से दिनभर धूप खिली रही। जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), विद्युत विभाग व ग्रिफ ने मशीनरियों के साथ मार्गों व विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। अभी जिला में 72 संपर्क मार्ग व 162 डीटीआर सहित पूह से नाको राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। अभी तक अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं।

loksabha election banner

Himachal Police Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में सीबीआई ने सात राज्यों में दी दबिश

हिमपात के चलते पोवारी से किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 505 पर 20 घंटे तक यातायात बाधित रहा। इसके कारण यात्रियों को छह किलोमीटर पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। पोवारी से पूह राष्ट्रीय राजमार्ग भी 40 घंटे तक बाधित रहा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पूह के ओसी प्रमोद ने बताया कि पोवारी से पूह राष्ट्रीय राजमार्ग को शाम तक वाहनों के आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।

प्रशासन ने की लोगों से अपील

जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बेवजह घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है। उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ग्लेशियरों आने से टिंकू नाला एनएच बाधित हुआ है। बीआरओ की टीम बहाल करने में जुटी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई संपर्क मार्ग भी हिमपात के कारण बाधित हुए हैं। कुछ स्थानों पर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की टीमें रेत व बजरी डाल रही हैं।

रामपुर उपमंडल में 72 में से 65 ट्रांसफार्मर किए ठीक

रामपुर उपमंडल में हिमपात के कारण बंद 72 ट्रांसफार्मरों में से 65 को विद्युत बोर्ड ने ठीक कर दिया है। अभी भी तकलेच बोर्ड के कर्मचारी तकलेच सब डीविजन के तहत आने वाली दरकाली पंचायत के कुक्खी, दरकाली, शरनाल, रडोली और मराला गांव में लगे सात ट्रांसफार्मरों को ग्रामीणों के सहयोग से ठीक करने में जुटे हुए हैं।

रामपुर और ननखड़ी तहसील के कई क्षेत्रों में सोमवार से ब्लैक आउट जैसी स्थिति बनी हुई थी। पंचायत प्रधान गुलजारी सानी, भूपेश, अक्षय, गोविंद, मेहर पाकला, राजेश सहित अन्य ने कहा कि जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। उधर, रामपुर के एक्सईएन कुकू शर्मा ने बताया कि बोर्ड के 72 ट्रांसफार्मरों में से 65 को ठीक कर दिया है। तकलेच सब डिविजन में विद्युत बहाली का कार्य चल रहा है।

बागवानों के लिए लाभकारी हिमपात

बागवानी विशेषज्ञों का मानना है कि हिमपात से जमीन में नमी बन गई है। अब बागवान बगीचों में नए पौधे लगा सकते हैं। बगीचों में अधूरे कामकाज को पूरा कर सकते हैं। हिमपात नकदी फसलों सेब, काला जीरा, चिलगोजा व बादाम के लिए काफी लाभदायक है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहले भी हिमपात हो चुका है, परंतु मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न के बराबर हिमपात हुआ था इससे बागवान चिंतित थे।

Himachal News: हरियाणा की तर्ज पर खेल नीति बनाएगा हिमाचल, खेल मंत्री ने किया ऐलान

अधिकतर स्थानों पर विद्युत व संपर्क मार्ग बहाल कर दिए जाएंगे। अन्य अवरुद्ध मार्गों और बाधित डीटीआर को भी बुधवार तक सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा। -डा. शशांक गुप्ता, एसडीएम, कल्पा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.