Move to Jagran APP

हिमाचल में महेंद्र सिंह धौनी को स्टेट गेस्ट बनाने पर गरमायी सियासत

महेंद्र सिंह धौनी को स्टेट गेस्ट का दर्जा देने से हिमाचल की सियासत गर्मा गई है।

By BabitaEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 02:18 PM (IST)Updated: Wed, 29 Aug 2018 08:17 AM (IST)
हिमाचल में महेंद्र सिंह धौनी को स्टेट गेस्ट बनाने पर गरमायी  सियासत
हिमाचल में महेंद्र सिंह धौनी को स्टेट गेस्ट बनाने पर गरमायी सियासत

शिमला, जेएनएन। महेंद्र सिंह धौनी को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिए जाने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर अपना विरोध जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि धौनी प्राइवेट विजिट पर आए हैं। इसलिए राज्य अथिति बनाया जाना उचित नही है। केवल क्रिकेट खिलाड़ी को स्टेट गेस्ट का दर्जा देना गलत है। स्टेट गेस्ट के लिए पहले नियम बनाए जाने चाहिए दूसरे खेलों के खिलाड़ियों को भी प्रावधान दिया जाना चाहिए। स्टेट गेस्ट का दर्जा केवल क्रिकेट खिलाड़ियों को न मिले। 

loksabha election banner

कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आरोपों पर खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि ऐसी प्रतिभाएं हिमाचल में आए। ऐसे मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस अपने समय को याद करे हिमाचल की बेटी कंगना और प्रीति जिंटा को पहले कहा ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे बाद में नहीं बनाया खली आए तो उसे भी नहीं पचा पाए।

गौरतलब है कि  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सोमवार दोपहर बाद पत्नी साक्षी व बेटी के साथ चार्टर प्लेन से शिमला पहुंचे थे। वह छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल में ठहरे हैं। धौनी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में चार दिन तक एक विज्ञापन की शूटिंग करेंगे। उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है।

इस दौरान धौनी को स्थानीय पुलिस सुरक्षा कवच मुहैया करवाएगी। धौनी 31 अगस्त को शिमला से वापस जाएंगे। सोमवार देर शाम तक धौनी ने होटल में आराम किया। उन्होंने एड शूट प्रोडक्शन यूनिट के साथ मंगलवार को होने वाली शूटिंग पर चर्चा की। वह पत्नी व बेटी के साथ टहले। धौनी के साथ अरुण पांडेय, सुरभि पांडेय व श्रवण सोलंकी भी शिमला आए हैं।

इससे पहले धौनी वर्ष 2004 में शिमला जिले के रोहड़ू में आयोजित पदम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए थे। उस दौरान उन्होंने छक्के लगाकर वाहवाही लूटी थी। वहीं, एसपी शिमला ञ्ओमापति जम्वाल ने बताया कि महेंद्र सिंह धौनी की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के जिम्मे रहेगी। एस्कार्ट उनके साथ है। शूटिंग के दौरान भी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

जयराम की हां पर शिमला आए धौनी

राजधानी शिमला के रिज मैदान व कोर एरिया में बिना अनुमति वाहन चलाना प्रतिबंधित है। पूर्व प्रदेश सरकारें फिल्म अभिनेताओं के वाहनों व वेनिटी वैन को रिज मैदान व कोर एरिया में जाने की अनुमति नहीं देती थीं। इस कारण फिल्म प्रोडक्शन हाउस व कई अभिनेता शूटिंग के लिए शिमला आने से इनकार करते थे। इस वजह से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होता था। 

लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुमति देने से अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रिज मैदान व मालरोड पर चार दिन विज्ञापन की शूटिंग करनी है। इसके लिए इन स्थानों पर वेनिटी वैन ले जाने की अनुमति मुख्यमत्री ने कुछ ही मिनट में दे दी। बहल प्रोडक्शन शिमला का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि शिमला में शूटिंग के लिए कई पेचीदगियों के कारण बड़े अभिनेता नहीं आते हैं। यदि धौनी को सुरक्षा और शूटिंग प्रोडक्शन के वाहन रिज पर ले जाने की अनुमति मिले तो ही वह शूटिंग शेड्यूल के लिए हामी भरेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर शूटिंग की सारी औपचारिकताएं पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने धौनी को राज्य अतिथि घोषित करने को कहा। बहल प्रोडक्शन ने ऐड कंपनी को इस मंजूरी की जानकारी दी। इसके बाद धौनी सोमवार को प्राइवेट चौपर से परिवार सहित शिमला पहुंचे।

नशे के खिलाफ संदेश दे सकते हैं धौनी  

महेंद्र सिंह धौनी शिमला पुलिस के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश दे सकते हैं ताकि युवाओं को जागरूक किया जा सके। शिमला पुलिस ने इसके लिए बहल प्रोडक्शन के सामने प्रस्ताव रखा है। अभी तक अनुपम खेर व प्रिटी जिंटा फेसबुक पर हिमाचल के लिए नशे के खिलाफ संदेश दे चुके हैं।

शूटिंग से विकसित होता है पर्यटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहल प्रोडक्शन के मालिक विशाल बहल से कहा कि सरकार पर्यटन को विकसित करना चाहती है। शूटिंग के माध्यम से पर्यटन विकसित होता है। सरकार सुविधाएं देने में पीछे नहीं हटेगी। बड़े अभिनेता व प्रोडक्शन हाउस जब हिमाचल आएंगे तो प्रदेश का नाम दुनिया में होगा। 

शूटिंग के लिए माफ की फीस

हमने मुख्यमंत्री को शिमला में शूटिंग की दिक्कतें बताईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शूटिंग से प्रदेश में पर्यटन विकसित होगा। जब बड़े अभिनेता व कलाकार हिमाचल आएंगे तो पर्यटन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। शूटिंग के लिए सरकार को जो फीस देनी पड़ती है, उसे उन्होंने माफ कर दिया है। सुरक्षा भी मुहैया करवाने के आदेश दिए है। पहले कभी इस तरह की सुविधाएं सरकार की ओर से नहीं मिलती थीं। हमारी प्राथमिकता हिमाचल में अधिक से अधिक शूटिंग करवाना है ताकि पर्यटन व रोजगार के अवसर विकसित हों।

विशाल बहल, बहल प्रोडक्शन के मालिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.