Himachal News: लेह लद्दाख से जुड़ा मनाली, लोगों के लिए आसान हुआ सफर; BRO ने रिकार्ड समय में किया काम पूरा

Himachal News जुलाई 2019 में शिंकुला होते हुए जंस्कार घाटी मनाली से जुड़ी थी। इस बार 23 मार्च को रिकोर्ड समय में दर्रा बहाल कर दिया। इस मौके पर बीआरओ के अधिकारियों ने अपने जवानों को सम्मानित भी किया।