Move to Jagran APP

शूटिंग के लिए मालरोड पहुंचे धौनी, प्रशंसकों में उत्साह

विज्ञापन की शूटिंग के लिए पत्नी संग शिमला पहुंचे धौनी, आज छोटा शिमला व विलो बैंक में होगी शूटिंग।

By Edited By: Published: Mon, 27 Aug 2018 08:25 PM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 12:30 PM (IST)
शूटिंग के लिए मालरोड पहुंचे धौनी, प्रशंसकों में उत्साह

शिमला, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार से एक डिजिटल पेमेंट कंपनी की एड फिल्म की शूटिंग के लिए 10 बजे मॉल रोड पहुंच गए। रिज, मॉल रोड और अासपास के क्षेत्रों में होने वाली इस एड फिल्म की शूटिंग में धौनी को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। सुबह पहला शूट धोनी ने मॉल रोड पर चाचू का ढाबा ओर शहजादी शो रूम में शूट किया। यहाँ पर धोनी ने समोसा खरीदा। उनके शूट में अभिनेता पंकज कपूर भी थे। उन दोनों के सीन फिल्माए गए।

loksabha election banner

फिल्म की शूटिंग को लेकर ढाबे को रेनोवेट भी किया गया है। धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ सोमवार दोपहर शिमला आये है। फुर्सत के पलों में धोनी ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ़ भी दिए इसके साथ ही शूटिंग के दौरान माही माही बोल कर लड़कियां आवाजे लगाती रही। शिमला में लोकल बहल प्रोडक्शन के मालिक विकास बहल ने कहा कि शूटिंग में प्रशासन ओर स्थानीय लोग काफी सहयोग कर रहे है। 31 तक शूटिंग शिमला में ही होगी

वह छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल में ठहरे हैं। धौनी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में चार दिन तक एक विज्ञापन की शूटिंग करेंगे। उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इस दौरान धौनी को स्थानीय पुलिस सुरक्षा कवच मुहैया करवाएगी। धौनी के साथ अरुण पांडेय, सुरभि पांडेय व श्रवण सोलंकी भी शिमला आए हैं।

इससे पहले धौनी वर्ष 2004 में शिमला जिले के रोहड़ू में आयोजित पदम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए थे। उस दौरान उन्होंने छक्के लगाकर वाहवाही लूटी थी। पुलिस करेगी धौनी की सुरक्षा महेंद्र सिंह धौनी की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के जिम्मे रहेगी। एस्कार्ट उनके साथ है। शूटिंग के दौरान भी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। ओमापति जम्वाल, एसपी शिमला आज एक झलक पाने उमड़ेगा हुजूम शिमला में मंगलवार को पुलिस व प्रशासन को धौनी की सुरक्षा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

धौनी की एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ने की उम्मीद है। शिमला के कॉलेजों व प्रदेश विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उनसे मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंकज कपूर भी शिमला पहुंचे अभिनेता पंकज कपूर भी शूटिंग के सिलसिले में सोमवार को शिमला पहुंचे। वह मशहूर नाटककार भी हैं। वह कई फिल्मों व टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैं। दूरदर्शन पर अस्सी के दशक में प्रसारित जासूसी धारावाहिक करमचंद में निभाई शीर्ष भूमिका उनकी सबसे मशहूर भूमिकाओं में से एक है। वह धौनी के विज्ञापन की शूटिंग में अभिनय करेंगे। पंकज कपूर होटल सिसल में ठहरे हैं।

जयराम की हां पर शिमला आए धौनी

राजधानी शिमला के रिज मैदान व कोर एरिया में बिना अनुमति वाहन चलाना प्रतिबंधित है। पूर्व प्रदेश सरकारें फिल्म अभिनेताओं के वाहनों व वेनिटी वैन को रिज मैदान व कोर एरिया में जाने की अनुमति नहीं देती थीं। इस कारण फिल्म प्रोडक्शन हाउस व कई अभिनेता शूटिंग के लिए शिमला आने से इन्कार करते थे। इस वजह से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होता था। 

लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुमति देने से अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रिज मैदान व मालरोड पर चार दिन विज्ञापन की शूटिंग करनी है। इसके लिए इन स्थानों पर वेनिटी वैन ले जाने की अनुमति मुख्यमत्री ने कुछ ही मिनट में दे दी। बहल प्रोडक्शन शिमला का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि शिमला में शूटिंग के लिए कई पेचीदगियों के कारण बड़े अभिनेता नहीं आते हैं। यदि धौनी को सुरक्षा और शूटिंग प्रोडक्शन के वाहन रिज पर ले जाने की अनुमति मिले तो ही वह शूटिंग शेड्यूल के लिए हामी भरेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर शूटिंग की सारी औपचारिकताएं पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने धौनी को राज्य अतिथि घोषित करने को कहा। बहल प्रोडक्शन ने एड कंपनी को इस मंजूरी की जानकारी दी। इसके बाद धौनी सोमवार को प्राइवेट चौपर से परिवार सहित शिमला पहुंचे।

नशे के खिलाफ संदेश दे सकते हैं धौनी  

महेंद्र सिंह धौनी शिमला पुलिस के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश दे सकते हैं ताकि युवाओं को जागरूक किया जा सके। शिमला पुलिस ने इसके लिए बहल प्रोडक्शन के सामने प्रस्ताव रखा है। अभी तक अनुपम खेर व प्रिटी जिंटा फेसबुक पर हिमाचल के लिए नशे के खिलाफ संदेश दे चुके हैं।

शूटिंग से विकसित होता है पर्यटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहल प्रोडक्शन के मालिक विशाल बहल से कहा कि सरकार पर्यटन को विकसित करना चाहती है। शूटिंग के माध्यम से पर्यटन विकसित होता है। सरकार सुविधाएं देने में पीछे नहीं हटेगी। बड़े अभिनेता व प्रोडक्शन हाउस जब हिमाचल आएंगे तो प्रदेश का नाम दुनिया में होगा। 

शूटिंग के लिए माफ की फीस

हमने मुख्यमंत्री को शिमला में शूटिंग की दिक्कतें बताईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शूटिंग से प्रदेश में पर्यटन विकसित होगा। जब बड़े अभिनेता व कलाकार हिमाचल आएंगे तो पर्यटन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। शूटिंग के लिए सरकार को जो फीस देनी पड़ती है, उसे उन्होंने माफ कर दिया है। सुरक्षा भी मुहैया करवाने के आदेश दिए है। पहले कभी इस तरह की सुविधाएं सरकार की ओर से नहीं मिलती थीं। हमारी प्राथमिकता हिमाचल में अधिक से अधिक शूटिंग करवाना है ताकि पर्यटन व रोजगार के अवसर विकसित हों।

विशाल बहल, बहल प्रोडक्शन के मालिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.