Shimla: 48 घंटाें की बारिश में चंबा में 18 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, धूप के खिलने से कुछ राहत

प्रदेश में बीते 28 घंटों के दौरान हुई वर्षा के कारण चंबा में 18 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। जबकि अन्य क्षेत्रों में सात गौशालाओं को नुकसान हुआ है। इसमें इसमें हमीरपुर में तजीन चंबा में दो मंडी व सोलन में एक-एक गौशाला को नुकसान हुआ है।