Move to Jagran APP

जनता को खुश रखने में जयराम देश में नंबर टू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज से प्रदेश के लोग इतने खुश हैं कि जयराम देश में दूसरे पायदान पर खड़े हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 08:23 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 08:23 PM (IST)
जनता को खुश रखने में जयराम देश में नंबर टू
जनता को खुश रखने में जयराम देश में नंबर टू

प्रकाश भारद्वाज, शिमला

loksabha election banner

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज से प्रदेश के लोग इतने खुश हैं कि वह देश में दूसरे ायदान पर खड़े हैं। लोग उनके ईमानदार व्यक्तित्व को सबसे ऊपर रखते हैं। उनकी प्रशासनिक दक्षता भी लोगों की संतुष्टि में शामिल है। हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस मामले में जयराम से एक कदम आगे निकलते हुए शीर्ष पर हैं। ओडिशा और दिल्ली राज्य हिमाचल से निचली पायदान पर हैं। सी-वोटर-आइएएनएस स्टेट ऑफ द नेशन ट्रैकर ओपिनियन पोल के मुताबिक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का लोगों के संतुष्टि के स्तर का आकलन किया गया। इसके तहत मतदाताओं के संतुष्टि के स्तर के साथ चार सवाल किए गए। सर्वे पांच हजार मतदाताओं से लेकर 20 हजार तक की संख्या को आधार मानकर किया गया। सर्वेक्षण गांवों व शहरों में हुआ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वे में नीचे से ऊपर की ओर तीसरे पायदान पर जगह मिली है।

यदि भाजपा शासित राज्यों की बात की जाए तो हिमाचल के बाद असम ही पहले दस में शामिल हैं। उप्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों को सबसे कम रेटिग प्राप्त हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कामकाज से लोग इतने खुश हैं उन्हें सूची में नौवां स्थान मिला है। कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी के अलावा बिहार के भाजपा-जदयू मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को छठा स्थान मिला है। ओडिशा की सत्ता पर लंबे समय से काबिज नवीन पटनायक से लोग बेहद संतुष्ट हैं। यही वजह है कि पटनायक तीसरे स्थान पर हैं। उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल का नाम आता है। केंद्र के साथ लगातार विवादों में रहे केजरीवाल से लोगों का संतुष्टि स्तर चौथे स्थान पर लाकर खड़ा करता है। जयराम से 58.3 फीसद लोग अति संतुष्ट

प्रदेश के कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 8,249 मतदाताओं पर सर्वे किया गया। इसके अनुसार 58.3 फीसद लोग जयराम से अति यानी बेहद संतुष्ट हैं। 20.8 फीसद लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं, लेकिन राज्य में ऐसे भी मतदाता सामने आए जो उनसे संतुष्ट नहीं हैं। संतुष्टि का कुल प्रतिशत 68.4 प्रतिशत निकला है। किस राज्य में कितने खुश हैं मतदाता

राज्य,अति संतुष्ट,कुछ हद तक,संतुष्ट नहीं,कुल,प्रतिभागी

तेलंगाना,68.3 फीसद,20.8फीसद,9.9फीसद,79.2,20827

हिमाचल प्रदेश,58.3 फीसद,25.4 फीसद,15.3 फीसद,68.4,8249

ओडिशा,55.5 फीसद,26.7 फीसद,17.3 फीसद,64.9,19161

दिल्ली,51.9 फीसद,28.5फीसद, 18.9 फीसद,61.5,9893

छत्तीसगढ़,43.3 फीसद,22.8 फीसद,8.7 फीसद,57.4,15162

आंध्रप्रदेश,41.7 फीसद,,28.6 फीसद,,28.6 फीसद,41.3,19900


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.