Move to Jagran APP

हिमाचल: लोगों से पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीदेगी जयराम सरकार, किया जाएगा बेहतर इस्तेमाल

हिमाचल में जयराम सरकार अब लोगों से प्‍लास्टिक और पॉलीथीन खरीदेगी इसका प्रयोग सड़कों को पक्का करने ईंटें बनाने और सीमेंट के कारखानों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होगा।

By Babita kashyapEdited By: Published: Thu, 06 Jun 2019 09:18 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2019 09:18 AM (IST)
हिमाचल: लोगों से पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीदेगी जयराम सरकार, किया जाएगा बेहतर इस्तेमाल
हिमाचल: लोगों से पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीदेगी जयराम सरकार, किया जाएगा बेहतर इस्तेमाल

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल सरकार लोगों से दोबारा प्रयोग न होने वाला पॉलीथीन जैसे दूध, दही आदि के इस्तेमाल में लाए जाने वाले लिफाफे व प्लास्टिक खरीदेगी। इनका इस्तेमाल सड़कों को पक्का करने, सड़कों की धूल मिलाकर ईंटें बनाने और सीमेंट के कारखानों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए नीति तैयार की जा रही है जिसे प्रदेश में जल्द लागू कर दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन व प्लास्टिक को खरीदने का जिम्मा नगर निगम, शहरी निकायों व लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। सीमेंट कंपनियां भी दोबारा उपयोग न होने वाला पॉलीथीन व प्लास्टिक खरीद सकेंगी। प्रदेश सरकार निर्धारित मूल्य पर पॉलीथीन खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्मित बैग को भी लांच किया।

loksabha election banner

जनजागरूकता के लिए प्रदर्शनी

पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार (2018-19) समारोह का आयोजन किया गया। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु तथा जल प्रदूषण और कचरा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रदर्शनी व तकनीकी प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा वनस्पति खाद, पॉली ईंटों, गोबर निर्मित घड़ों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वच्छता कायम रखने में सरकार के प्रयासों का सहयोग करें।

शुरू हुई जल शोधन सशक्तीकरण योजना

मुख्यमंत्री ने जल शोधन सशक्तीकरण योजना का शुभारंभ भी किया। इसके तहत विभिन्न नदियों की

धाराओं के दूषित जल के प्रबंधन के लिए 38 प्रकार के पौधों को चिह्नित किया गया है। पहले चरण में यह योजना सुखना नाला, परवाणू, मारकंडा नदी, काला अंब, तथा सिरसा नदी बद्दी और इनके आसपास शुरू की

जाएगी। 

  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 30 स्कूलों के 600 विद्यार्थियों की पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • पर्यावरण उत्कृष्टता पर सर्वोत्तम प्रथाओं का संकलन पुस्तक के अलावा अन्य जागरूकता प्रकाशन सामग्री का विमोचन।
  • पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों और लोगों द्वारा उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान, विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम
  • पुरस्कार 50,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये दिया।
  • मुख्यमंत्री हरित तकनीक हस्तांतरण योजना के अंतर्गत सहायता स्वरूप जिला बिलासपुर के घुमारवीं के महिला स्वयं सहायता समूह मुस्कान को पत्तल बनाने की मशीन दी।

 पर्यावरण संरक्षण के लिए इन्हें मिला लीडरशिप पुरस्कार

  • पंचायत, धमून शिमला, प्रथम 
  • पंचायत, ककीरा कस्बा भटियात,प्रथम
  • पंचायत, आईमा पालमपुर, द्वितीय 
  • पंचायत, लाणा भालटा पच्छाद, द्वितीय
  • व्यक्तिगत, नरेंद्र्र सिंह जम्वाल, डीईओ मंडी, प्रथम
  • व्यक्तिगत,विरेंद्र कंवर, वीसी चितकारा विश्वविद्यालय,द्वितीय
  • व्यक्तिगत, जवाहर लाल हेड कांस्टेबल, द्वितीय
  • एनजीओ, भूपेंद्र गांधी कार्यक्रम प्रबंधक अंबुजा सीमेंट, प्रथम
  • एनजीओ, ललित जैन डीसी सिरमौर,प्रथम
  • एनजीओ, टोगचंद ठाकुर,अध्यक्ष लाहुल स्पीति पर्यावरण संरक्षण समिति, द्वितीय
  • उद्योग,एसीसी गागल, प्रथम 
  • उद्योग,एडी हाइड्रो पावर प्रीणी कुल्लू, द्वितीय
  • उद्योग, इंडोरमा बद्दी, द्वितीय
  • शहरी निकाय, घुमारवीं, द्वितीय
  • स्कूल,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संगड़ाह,प्रथम
  • स्कूल,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कूजी पच्छाद,द्वितीय
  • स्कूल,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल राजपुरा नालागढ़,द्वितीय

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.