Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में भारत ने की कई गुना तरक्‍की', डॉ. राजीव बिंदल ने गिनवाई BJP सरकार की उपलब्धियां

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 11:28 AM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्‍यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार रही और 2014 से 2023 तक विगत 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चल रही है इस दौरान भारत ने चौतरफा और कई गुना तरक्की की है।

    Hero Image
    डॉ. राजीव बिंदल ने गिनवाई BJP सरकार की उपलब्धियां (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भाजपा सरकार की उप‍लब्धियां गिनवाई। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश में 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार रही और 2014 से 2023 तक विगत 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार चल रही है इस दौरान भारत ने चौतरफा और कई गुना तरक्की की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदल ने कहा कि 2014 में देश की जीडीपी 98 लाख करोड़ थी और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से 2023 में जीडीपी० बढ़कर 159.7 लाख करोड़ पहुंच गई है। यदि बात भारत के प्रति व्यक्ति की आय की करें तो 2014 में यह 86,454 रुपये थी और 2022 में 1.50 लाख पहुंच गई अर्थात दो गुना हो गई।

    2023 में दो गुना बढ़ोतरी हुई

    डॉ. बिन्दल ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल के दौरान आयकर दाता की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है 2014 में यह जहां 3.8 करोड़ थे वहीं 2023 में 6.77 करोड़ हो गए मतलब इसमें भी दो गुना बढ़ोतरी हुई। उन्होनें कहा कि भारत का रक्षा निर्यात भी बढ़ा है 2014 में यह 1941 करोड़ था जो की 2022 में 16000 करोड़ पहुंच गया है अर्थात इसमें भी 8 गुना बढ़ोतरी हुई।

    किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई

    किसानों को ऋण देने की बात करें तो 2014 तक यह आंकड़ा 8.5 लाख करोड़ था जो की अब बढ़कर 21.67 लाख करोड़ पहुंच गया है जिससे किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2014 तक देश में 3.2 करोड़ नल लगे और अब 2023 तक देश में 12.50 करोड़ घरो को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया।

    यह भी पढ़ें: Shimla News: जिला परिषद के हड़ताली कर्मियों का वेतन होगा जारी, कटेगी स्‍ट्राइक के दिनों की सैलरी; पढ़ें पूरा मामला

    ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 2014 तक देश में 1.79 करोड़ घरों का निर्माण हुआ था जबकि 2023 में इन घरों को संख्या 2.9 करोड़ पहुंच गई है जिससे गरीबों का अपना घर का सपना साकार हुआ।

    घरों तक मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश में 2023 तक 9.6 करोड़ घरों तक मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जिससे माताओं-बहनों को जहरीले धुएं व धुएं से होने वाली बीमारियों से निजात मिली। यूपीए के समय ऐसी कोई योजना बनाई ही नहीं गई थी। महिलाओं को समाज में सम्मान के साथ रहने के लिए देशभर में 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।

    जन-धन योजना के अंतर्गत 49.65 करोड़ खोले गए खाते

    देश में जन-धन योजना के अंतर्गत 49.65 करोड़ खाते खोले गए। इन खातों में डीबीटी भुगतान के माध्यम से 300 योजनाओं के अंतर्गत 25 लाख करोड़ रू भेजे गए। आज से पूर्व में कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का निःशुल्क चिकित्सा बीमा प्रदान किया जा रहा है और यह देश में पहली बार हुआ।

    भारत में राजमार्ग को लेकर बहुत काम हुआ है, 2014 तक पिछले 70 वर्षों में देश में 91287 किलोमीटर राजमार्ग थे और मोदी सरकार के 9 वर्षों में इन मार्गों को लंबाई 54000 किलोमीटर बढ़ाई गई।

    -खाद्य उत्पादन 2014 में 265 मिलियन मिट्रिक टन था और 2023 में 323.55 मिलियन मिट्रिक टन है।

    -दाल उत्पादन 2014 में 12 लाख मिट्रिक टन और 2023 में 82.21 लाख मिट्रिक टन ।

    -इथेनॉल उत्पादन 2014 में 38 करोड़ लीटर था और 2023 में 434 करोड़ लीटर ।

    641 नए मैडिकल कॉलेज खोले गए

    पिछले 70 वर्षों में केवल 700 मेडिकल कॉलेज खोले गए जबकि मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल में 641 नए मैडिकल कॉलेज खोले गए। इसी प्रकार पिछले 70 सालो में जहां एमबीबीएस मेडिकल की सीटें 82 हजार थी वहीं पिछले 9 वर्षों में 70 हजार एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई और एम्स जैसे मेडिकल संस्थान पिछले 9 वर्षो में 16 बनाएं गए जबकि पिछले 70 सालों में इनकी संख्या मात्र 7 थी।

    यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: ऑनलाइन ठगों के हौसले बुलंद, शातिरों ने दो महिलाओं से ठगे 10.51 लाख रुपये

    10 साल कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में रही और 9 साल श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को हो चुके हैं। यदि हम उपरोक्त चंद जानकारियों को देखें तो स्थिति ध्यान में आ जाएगी कि मोदी जी के कार्यकाल में 4 गुना से 80 गुना तक तरक्की हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner