Move to Jagran APP

'मेरे लहू का हर एक कतरा' समूह गान पर झूम उठे दर्शक

सेंट एडवर्ड स्कूल ने बुधवार को 15 अगस्त समारोह धूमधाम से मनाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 08:36 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 08:36 PM (IST)
'मेरे लहू का हर एक कतरा' समूह गान पर झूम उठे दर्शक

जागरण संवाददाता, शिमला : सेंट एडवर्ड स्कूल ने बुधवार को 15 अगस्त समारोह धूमधाम से मनाया। इस समारोह का आरंभ कर्नल अमित पाल सिंह ने किया। आराध्य और आयान काल्टा ने समस्त विद्यार्थियों के समक्ष मुख्य अतिथि का जीवन परिचय दिया। राष्ट्रीय ध्वज लहराते ही सभी का मन पुलकित हो उठा। आठवीं-सी के युवराज व अनमोल ने झडा ऊंचा रहे हमारा गीत गाया। गार्ड ऑफ ऑनर तथा परेड पर सभी की आंखें जमी रही। एनसीसी कैडेट्स ने परेड की। सातवीं के कृष चौहान ने शपथ दिलवाई। समूह गान में पारस, मृगव, पूर्वाश, सूर्याश, प्रद्युमन एवं सिद्धार्थ ने भाग लिया। मेरे लहू का हर एक कतरा समूहगान से सभी प्रभावित हुए।

loksabha election banner

'सातवीं-सी के देवाश सूद ने भाषण दिया। ऋषभ मित्तल, नमन, जसमन, मन विराज, अर्नव सेठ, प्रवीण, चैतन्य, आदित्य मारिया और आठवीं के बच्चों ने वीर रस की कविताओं द्वारा सभी का मन मोह लिया। अखिल मंहत ने ईश्वर की सत्ता का गुणगान किया व एकता का संदेश देते हुए आपसी भाईचारे की भावना पर जोर दिया। विभव वासुदेवा ने भी प्रस्तुति दी। विभव ने कहा कि हम सब उस ईश्वर का अंश है। इसी आधार पर नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें वेदात, रिक्सन, हरमन, सीरिल, पुरजय, श्रीमन, आर्यमन, प्रयाश, गुरअर्पित, समरठ, रूशील, तनिष्क , अमृत, शनाश, सौभाग्य, अद्वय व युग ने भाग लिया। 11वीं कक्षा के आद्धिक्षय ने भी प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य फादर अनिल स्कवेरा व उपप्रधानाचार्य फादर प्रवीण, मैनेजर थायनस राज भी इस समारोह में उपस्थित रहे। जमा दो के सूरज व अकुल ने वंदेमातरम का गान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.